36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 से अधिक आक्रांत मुंगेर में बढ़ता जा रहा है डायरिया का प्रकोप

मुंगेर में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा. प्रतिदिन दर्जनों रोगी अस्पताल में भरती हो रहे. बुधवार को सदर अस्पताल में 40 से अधिक रोगी डायरिया से पीड़ित होकर भरती थे. जिसका इलाज चल रहा है. मुंगेर : ऊमस भरी गरमी, तेज धूप एवं शरीर में पानी की मात्रा कम होने से लगातार लोग […]

मुंगेर में डायरिया का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा. प्रतिदिन दर्जनों रोगी अस्पताल में भरती हो रहे. बुधवार को सदर अस्पताल में 40 से अधिक रोगी डायरिया से पीड़ित होकर भरती थे. जिसका इलाज चल रहा है.

मुंगेर : ऊमस भरी गरमी, तेज धूप एवं शरीर में पानी की मात्रा कम होने से लगातार लोग डायरिया से पीड़ित हो रहे हैं. इसमें शहरी क्षेत्र के लोगों की भी संख्या अधिक है.
बुधवार को सदर अस्पताल के डायरियल वार्ड में देर शाम तक मरीजों की संख्या 40 तक पहुंच गयी़ मरीज वार्ड में भरती होते थे, चार-पांच घंटे स्लाइनिंग के बाद जब हालत में सुधार होता वह अपना नाम कटा कर घर चले जाते. यह सिलसिला पिछले दो दिनों से लगातार यहां चल रही है. कासिम बाजार निवासी सोनी देवी ने बताया कि वह ऐसा कुछ नहीं खाया था. बावजूद डायरिया का शिकार हो गयी. वहीं कल्लूबाड़ा निवासी महेन्द्र कुमार ने बताया कि शायद पेयजल की अशुद्धता के कारण उन्हें डायरिया का शिकार होना पड़ा़ लाल दरबाजा निवासी गौरव यादव ने बताया कि उमस भरी गरमी के कारण उनके घर में बिलकुल सादा भोजन बनाया जा रहा है़ बावजूद उन्हें दस्त व उल्टी होने लगी.
डायरियल वार्ड के बीएसटी को देखने पर पता चला कि जितने भी मरीज अस्पताल में भरती हो रहे हैं, उनमें से अधिकांश मरीज शहरी क्षेत्र के ही पाये गये़ मरीजों के आंकड़े को देख कर यह माना जा रहा है कि शहरी क्षेत्र के लोगों को इन दिनों स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत रहने की जरूरत है़
अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लगातार डायरिया से पीड़ित लोग आ रहे हैं. जिसका समुचित इलाज किया जा रहा है. मौसम के दुष्प्रभाव के कारण डायरिया रोगियों की संख्या बढ़ी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें