24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगले आदेश का इंतजार

लापरवाही . टेंडर की पेच में फंसा बायोमिट्रिक जीपीएस मामला वहीं निगम के सभी वाहनों यथा ट्रैक्टर, टीपर व जेसीबी में जीपीएस लगाना है, ताकि उन वाहनों की सही मॉनीटरिंग हो सके. लेकिन यह दोनों व्यवस्था निगम के निविदा पेच में फंसा हुआ है. मुंगेर : मुंगेर नगर निगम की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के […]

लापरवाही . टेंडर की पेच में फंसा बायोमिट्रिक जीपीएस मामला

वहीं निगम के सभी वाहनों यथा ट्रैक्टर, टीपर व जेसीबी में जीपीएस लगाना है, ताकि उन वाहनों की सही मॉनीटरिंग हो सके. लेकिन यह दोनों व्यवस्था निगम के निविदा पेच में फंसा हुआ है.
मुंगेर : मुंगेर नगर निगम की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए बायोमेट्रिक एटेंडेंस व जीपीएस का मामला टेंडर के पेच में फंसा हुआ है. जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश के अनुसार एक अप्रैल 2016 से ही यह व्यवस्था मुंगेर नगर निगम में कायम होनी थी. इसके तहत नगर निगम के कर्मचारियों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जहां बायोमेट्रिक एटेंडेंस सिस्टम प्रणाली चालू करना है.
जीपीएस सिस्टम एवं बायोमेट्रिक मशीन की निविदा मंगलवार को खुलनी थी. लेकिन नगर आयुक्त के अवकाश पर रहने के कारण टेंडर नहीं खोला गया और अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक निविदा प्रक्रिया को रोक दिया गया. यूं ही नगर निगम प्रबंधन इन दोनों प्रणाली को लागू करने में टालमटोल की नीति अपनाती रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव ने यह निर्देश जारी किया था कि 1 अप्रैल से हर हाल में बायोमेट्रिक एटेंडेंस एवं वाहनों में जीपीएस लगाया जाना सुनिश्चित होनी चाहिए. किंतु यह तीन माह बाद भी सुनिश्चित नहीं हो पाया है. क्योंकि ये दोनों प्रणाली निगमकर्मियों व सफाई कार्य में लगे एनजीओ के लिए मुश्किल भरा होगा.
पूर्व में भी लगे थे वाहनों में जीपीएस
निगम के वाहनों में यूं तो पूर्व में भी जीपीएस लगाया गया था. जिसके माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाता था कि कौन सी वाहन कहां है और कूड़ा उठाव के मामले में एक ट्रैक्टर कितने ट्रिप लगायी है. लेकिन यह निगम की बदहाल व्यवस्था को कायम रखने वाले लोगों को दुस्वार लगा और धीरे-धीरे वाहनों का जीपीएस गायब हो गया. क्योंकि जिस वाहन में जीपीएस लगा था उस वाहन का फर्जी बिल भुगतान मुश्किल हो रहा था.
कहते हैं नगर प्रबंधक
नगर प्रबंधक एहतेशाम हुसैन ने कहा कि नगर आयुक्त के अवकाश पर रहने के कारण बायोमेट्रिक एवं जीपीएस की टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं की जा सकी. इसे अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें