तारापुर : रापुर थाना क्षेत्र के साढ़ी गांव में रविवार को घर के छप्पर में लगे नेबारी को भैंस द्वारा खाये जाने से मना करने पर मारपीट की घटना घटी. जिसमें भैस मालिक गरीब तांती ने पुलिस तांती की जमकर पिटाई की. पुलिस तांती भीख मांगकर अपने परिवार एवं माता-पिता का पालन पोषण करता हैं. उसके फुस के घर को डोमन तांती का पशु खा रहा था. जिसे रोकने एवं भगाने पर पुलिस तांती एवं उसकी मां मुमोदिया देवी की जमकर पिटाई कर दी.
जिसमें मां-बेटा घायल हो गये. इस बाबत पुलिस तांती द्वारा साढी गांव के डोमन तांती, लालचन तांती एवं गरीब तांती पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. दोनों मां-बेटे को ईलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तारापुर में भरती कराया गया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुमोदिया देवी को भागलपुर बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. छानबीन की जा रही है.