मुंगेर : कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल पर कभी भी फोन कर अपने को बैंक अधिकारी बताकर यदि एटीएम नंबर एवं पिन कोड बताये, तो आप सावधान हो जाये. नहीं तो आपके खाते से हैकर नेट मार्केटिंग से रुपया उड़ा लेगा. यही हुआ संग्रामपुर थाना क्षेत्र के थेवाई कुरवा निवासी सुबोध कुमार चौधरी के साथ. जिसके खाते से हैकर ने 79,991 रुपये निकाल लिये.
Advertisement
एटीएम नंबर पूछा और खाते से निकाल लिया 79 हजार
मुंगेर : कोई भी व्यक्ति आपके मोबाइल पर कभी भी फोन कर अपने को बैंक अधिकारी बताकर यदि एटीएम नंबर एवं पिन कोड बताये, तो आप सावधान हो जाये. नहीं तो आपके खाते से हैकर नेट मार्केटिंग से रुपया उड़ा लेगा. यही हुआ संग्रामपुर थाना क्षेत्र के थेवाई कुरवा निवासी सुबोध कुमार चौधरी के साथ. […]
सुबोध चौधरी ने एसपी को आवेदन देकर कहा कि एसबीआइ मुख्य शाखा में उसका खाता है.
4 जून से 6 जून के बीच लगातार उसके खाते से रुपयों की निकासी होती रही. जब मैं 7 जून को बैंक पहुंच कर खाता को अपटूडेट कराया तो पता चला कि मेरे खाते से 79,991 हजार रुपये की निकासी हो गयी है. उसने बताया कि मेरे मोबाइल पर 9931325695 नंबर से फोन आया था और कहा कि आपका एटीएम लॉक हो गया है. इसलिए आप अपना एटीएम नंबर व पिन कोड बतायें. मैंने बैंक का स्टॉफ समझ कर उसे नंबर व कोड बता दिया.
जिसके बाद मेरे खाते से राशि की अवैध निकासी कर ली गयी. मैंने कोतवाली थाना को भी लिखित आवेदन दिया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि इस दिशा में उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement