धरहरा : मुंगेर व लखीसराय पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रविवार को नक्सलियों की टोह में धरहरा के जंगली ईलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया. घंटों चली छापेमारी में पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. बताया जाता है कि नक्सली पहाड़ी ईलाकों में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए हाथ-पांव मार रहे हैं.
लेकिन पुलिस की चुस्त-दुरूस्त व्यवस्था रहने के कारण नक्सली अपने मनसूबे में नाकाम हैं. रविवार को अहले सुबह लड़ैयाटांड़ थाना, धरहरा थाना सहित अन्य थानों की पुलिस के साथ पहाड़ व जंगलों में छापेमारी की. बीते दिनों एक मुखिया समर्थक को नक्सलियों ने जमकर मारपीट की थी. जिसके कारण धरहरा के पहाड़ी इलाकों से सटे गांवों में नक्सलियों के खौफ से दहशत व्याप्त है.