27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा को ले बनायी रणनीति

जांच . आरपीएफ जवानों के साथ मरपीट मामले में पहुंचे आइजी रेलवे सुरक्षा बल के साथ मारपीट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल पुल पर शुक्रवार की रात आपराधिक तत्वों द्वारा आरपीएफ के जवानों की पिटाई के मामले की जांच करने शनिवार […]

जांच . आरपीएफ जवानों के साथ मरपीट मामले में पहुंचे आइजी

रेलवे सुरक्षा बल के साथ मारपीट मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
मुंगेर : मुंगेर गंगा रेल पुल पर शुक्रवार की रात आपराधिक तत्वों द्वारा आरपीएफ के जवानों की पिटाई के मामले की जांच करने शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे के आरपीएफ आइजी हरेनंदा, सोनपुर डिवीजन के आरपीएफ कमांडेंट देवो सुमित चटोपाध्याय एवं सहायत समादेष्टा ईश्वर प्रसाद यादव मुंगेर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर जाकर घायल जवानों का हाल-चाल पूछा और घटना की जानकारी ली. बाद में मुंगेर के पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की रणनीति बनायी गयी.
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. शुक्रवार की देर शाम पुल सुरक्षा में सोनपुर डीविजन खगड़िया आरपीएफ पोस्ट के हेड कांस्टेबल ललन प्रसाद सिंह, आरपीएफ पोस्ट बरौनी के आरक्षी संजय प्रजापति एवं अरविंद यादव तैनात थे. शाम 07:30 बजे 30-35 की संख्या में चोरी की नियत से अपराधी पुल पर चढ़ गये.
जब सुरक्षा में लगे जवानों ने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की. जिसमें वे लोग जख्मी हो गये. आरपीएफ के आइजी ने घटनास्थल का मुआयना कर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था का निर्देश दिया.
साथ ही पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर यह तय किया गया कि पुल की सुरक्षा में आरपीएफ के साथ ही जीआरपी व जिला बल के जवान भी तैनात होंगे. इधर इस मामले में वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर निवासी रणजीत कुमार एवं पवन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आइजी ने कहा कि जो भी अपराधी घटना को अंजाम दिया है उसके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें