27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद व विधायक से रू-ब-रू हुए सीएम

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर प्रमंडल के छह जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया एवं बेगूसराय के सांसद, विधायक व विधान पार्षदों के साथ बैठक कर जहां क्षेत्र की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. वहीं विकास के संदर्भ में भी उनसे फीडबैक लिया. जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के साथ जल […]

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुंगेर प्रमंडल के छह जिले मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया एवं बेगूसराय के सांसद, विधायक व विधान पार्षदों के साथ बैठक कर जहां क्षेत्र की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. वहीं विकास के संदर्भ में भी उनसे फीडबैक लिया. जिला परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, सामाजिक कल्याण मंत्री मंजू वर्मा, जिले के प्रभारी मंत्री कपिलदेव कामत, श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश मुख्य रूप से मौजूद थे.

बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद थे. बेगूसराय के सांसद भोला सिंह ने दिनकर के नाम से बेगूसराय में बनने वाले अभियंत्रण महाविद्यालय का कार्य अबतक नहीं होने का मामला उठाया. जिस पर मुख्यमंत्री ने इसी सत्र से इस इंजीनियरिंग कॉलेज को चालू करने की बात कही. साथ ही राज्य के मुख्य सचिव से इसके लिए 217 करोड़ रुपये राशि की व्यवस्था का निर्देश दिया. सांसद भोला सिंह ने बेगूसराय में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी मांग की.

इसके साथ ही कामर झील का भी मामला उन्होंने उठाया. इधर विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह ने जहां घोरघट व बरियारपुर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की मांग की. वहीं मुंगेर में विश्वविद्यालय व मेडिकल कॉलेज खोलने का अनुरोध किया. विधान पार्षद ने जमुई जिले में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना की बदहाली का मामला भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जमुई जिले के 1352 गांव का विद्युतीकरण किया जाना है.

किंतु मात्र 347 गांवों का विद्युतीकरण हो पाया है. इधर मुंगेर के विधायक विजय कुमार विजय ने प्रमंडलीय मुख्यालय मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना तथा सदर अस्पताल की क्षमता बढा कर 200 बेड का अस्पताल करने की मांग की. साथ ही अन्य प्रमंडलों की भांति मुंगेर में भी मेडिकल कॉलेज खोलने तथा सिंचाई के लिए बंद पड़े डकरा नाला परियोजना को चालू करने का अनुरोध किया. इसके साथ ही विधायक मेवालाल चौधरी ने भी खड़गपुर के सिंचाई परियोजनाओं के संदर्भ में अपनी बातों को रखा. बैठक में लखीसराय के विधायक विजय कुमार सिंह ने भी क्षेत्र की समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें