36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा सड़क पर बना गड्ढा

मुंगेर : एक ओर जहां शहरी जलापूर्ति के पाइप लाइन के लिए सड़कों की खुदाई की गयी थी. जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में सड़क आज भी जर्जर है. वहीं पाइप लाइन टेस्टिंग के लिए शहर के मोगल बाजार 3 नंबर गुमटी के समीप जिंदल कंपनी द्वारा सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया है. जिसके […]

मुंगेर : एक ओर जहां शहरी जलापूर्ति के पाइप लाइन के लिए सड़कों की खुदाई की गयी थी. जिसके कारण विभिन्न क्षेत्रों में सड़क आज भी जर्जर है. वहीं पाइप लाइन टेस्टिंग के लिए शहर के मोगल बाजार 3 नंबर गुमटी के समीप जिंदल कंपनी द्वारा सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया है. जिसके कारण इस मार्ग में हर वक्त दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. दिन में तो लोग देख कर बच निकलते हैं. लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी रात के अंधेरे में होती है.

चार दिन पूर्व जिंदल कंपनी द्वारा पाइप लाइन को टेस्टिंग करने के लिए सड़क की खुदाई की. जहां ज्वाइंट पाइप के माध्यम से पानी सप्लाई की जांच की गयी. उसके बाद उसे वैसे ही छोड़ दिया गया. जिसके सड़क वनवे हो गया है और थोड़ी सी चूक होने पर लोग गड्ढे में गिर सकते हैं.
सबसे ज्यादा परेशानी शाम में होती है. जब दशभुजी मंदिर में आरती के दौरान दर्जनों श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. वहीं 3 नंबर गुमटी रेलवे अंडर ब्रिज के नीचे एक रास्ते पर गन्ने का जूस का ठेला लगा कर कब्जा कर लिया गया है तो दूसरे साइड पर प्रतिमा विसर्जन ट्रॉली लगा कर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण सड़क सर्करी हो गयी है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
मेयर कुमकुम देवी ने कहा कि पीएचइडी एवं जिंदल कंपनी के अधिकारी को गड‍्ढे की भराई के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि 3 नंबर गुमटी स्थित रेलवे अंडर ब्रिज में ट्रॉली एवं ठेला को लगाना पूरी तरह गलत है. उसे भी हटा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें