आक्रोश. निजी जमीन पर सिंचाई बांध बनाने का विरोध
Advertisement
डीएसपी आवास को घेरा
आक्रोश. निजी जमीन पर सिंचाई बांध बनाने का विरोध थानाध्यक्ष पर जमीन के मालिक साथ मारपीट करने का आरोप हवेली खड़गपुर : टेटियाबंबर थानाध्यक्ष के खिलाफ सोमवार को केशौली पंचायत के राजाडीह के ग्रामीणों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवास सह कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग निजी जमीन पर लघु […]
थानाध्यक्ष पर जमीन के मालिक साथ मारपीट करने का आरोप
हवेली खड़गपुर : टेटियाबंबर थानाध्यक्ष के खिलाफ सोमवार को केशौली पंचायत के राजाडीह के ग्रामीणों ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आवास सह कार्यालय का घेराव किया. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग निजी जमीन पर लघु सिंचाई विभाग द्वारा बांध बनाने का विरोध किया. जिस पर ठेकेदार सुमित कुमार व टेटियाबंबर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार जमीन के मालिक पार्वती देवी के साथ मारपीट की. वृद्ध महिला के साथ मारपीट का गांव के ही नीलम देवी,
सिया देवी, सीता देवी, मंजू देवी सहित कई अन्य महिलाओं ने विरोध किया. साथ ही वृद्ध महिला को छुड़ाने का प्रयास किया. जिस पर ठेकेदार व थानाध्यक्ष ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट करने लगे. बावजूद ग्रामीण पीड़ित महिला के साथ थाना पहुंची और आवेदन दिया. जिसे थानाध्यक्ष ने फाड़ कर फेंक दिया. ग्रामीणों ने डीएसपी से कहा कि दोषी थानेदार व ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं होती है तो जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि संवेदक सुमित द्वारा सुरक्षा देने को लेकर आवेदन दिया था. विधि व्यवस्था कहीं विगड़ न जाय इसलिए तत्कान काम बंद करवा दिया गया. डीएसपी सुरेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रमीणों द्वारा लगाये गये आरोप की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement