Advertisement
दो तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी. अर्द्धनिर्मित पांच पिस्टल बरामद कािसम बाजार पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखते ही हथियार तस्कर विपरीत दिशा में भागने लगा. गस्ती दल ने पीछा कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया. मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर धोबी टोला चौराहा के समीप गश्ती के दौरान पुलिस […]
छापेमारी. अर्द्धनिर्मित पांच पिस्टल बरामद
कािसम बाजार पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस को देखते ही हथियार तस्कर विपरीत दिशा में भागने लगा. गस्ती दल ने पीछा कर उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया.
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर धोबी टोला चौराहा के समीप गश्ती के दौरान पुलिस ने गुरुवार की रात मोटर साइकिल सवार दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से पांच अर्धनिर्मित नाइन एमएम का पिस्टल, पांच बैरल, बीस मैगजीन सहित हथियार बनाने के उपक्रम बरामद किया गया. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कासिम बाजार थाना पुलिस द्वारा धोबी टोला मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को देखकर एक मोटर साइकिल सवार गाड़ी घुमा कर उल्टा दिशा में भागने लगा.
वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस एवं गश्ती पुलिस ने उसका पीछा किया और मोटर साइकिल सवार को पकड़ा. जब तालाशी ली गयी तो उसके पास से 5 अर्धनिर्मित पिस्टल, 5 बैरल, 20 मैगजीन, 15 मैगजीन स्प्रींग, 45 पिस्टल स्प्रींग सहित हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया गया. पुलिस ने मकससपुर काली स्थान निवासी प्रमोद कुमार सिंह एवं पुरानीगंज निवासी दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया. मोटर साइकिल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. दीपक शर्मा पूर्व में भी आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है.
उन्होंने बताया कि इन दिनों हथियार करोबारी ने नया ट्रेंड अपनाया है. एक स्थान से दूसरे सुरक्षित स्थान की तालाश करते है और हथियारों का एसेंबल करता है. पुलिस भी उनके ट्रेंड को समझ चुकी है और लगातार छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement