36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुजूर ! नहीं मिल रही है बिजली

जनता दरबार. समाहरणालय में जिलािधकारी ने सुनी लोगों की फरियाद जिलाधिकारी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार मुंगेर : समाहरणालय में गुरुवार को अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा और नियमानुकूल हर संभव […]

जनता दरबार. समाहरणालय में जिलािधकारी ने सुनी लोगों की फरियाद

जिलाधिकारी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहार
मुंगेर : समाहरणालय में गुरुवार को अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जहां लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा और नियमानुकूल हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. मौके पर वरीय उपमसाहर्ता रामानुज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
केस स्टडी- 1
नहीं मिल रही बिजली, लग रहा बिल: कलारामपुर निवासी सुनैना देवी सहित दर्जनों उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि वे लोग गांव के कुछ दबंगों के कारण बिजली की सुविधा से वंचित हैं. उन्होंने बताया कि लगभग 40 कंज्युमर के घर तक बिजली का तार नहीं पहुंचा है. वे लोग जब भी दूसरे पोल से बिजली का तार लाना चाहते हैं. तब गांव के ही कुछ दबंग उनलोगों का विरोध करने लगते हैं. यदि विभागीय स्तर पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे लोग कंज्युमर होने के बावजूद भी अंधेरे में ही रह जायेंगे.
केस स्टडी- 2
कार्यपालक सहायक के पैनल में हुई है गड़बड़ी :
शहर के बड़ी बाजार निवासी अभिषेक कुमार सिंह ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि हाल ही मे कार्यपालक सहायक की निकाली गयी फाइनल मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी हुई है. उन्होंने बताया कि उनका क्रमांक एमजीआर 000555 है, उन्हें लिखित परीक्षा में 26 अंक आया था. उन्होंने टाइपिंग भी काफी बेहतर किया था. किंतु उनका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आया है. जबकि ऐसे कई अभ्यर्थी को वह जानता है, जो उनसे काफी कमजोर था. किंतु उनका नाम मेरिट लिस्ट में आ चुका है. अत: इसका निष्पक्ष जांच किया जाये.
केस स्टडी- 3
सेविका पद के चयन में गड़बड़ी
बरियारपुर प्रखंड के पैरू मंडल टोला निवासी पुष्पा देवी ने गुहार लगाया कि उनके पोषक क्षेत्र स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 82 के लिए सेविका के चयन में गड़बड़ी की गयी है. इस केंद्र पर वैसी सेविका को चयनित कर दिया गया जिनका उम्र 45 वर्ष है. जो इस सेवा में नियुक्ति के लिए योग्य नहीं है. इस आधार पर उक्त चयनित सेविका को चयनमुक्त कर दूसरे योग्य अभ्यर्थी का चयन किया जाये.
केस स्टडी- 4
नहीं मिल रही जन वितरण प्रणाली की दुकान : सदर प्रखंड के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. जुल्फक्कार आलम ने फरियाद लगाया कि उनके पिता के देहांत के बाद उन्हें या उनकी मां को जन वितरण प्रणाली की दुकान का लाइसेंस नहीं मिल रहा है. जबकि प्रावधान के अनुसार वे व उनका परिवार अनुकंपा के आधार पर जन वितरण प्रणाली के दुकान चलाने के हकदार हैं. इसके बारे में उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लिखित सूचना भी दी. किंतु उनके द्वारा कोई जवाब नहीं मिला.
केस स्टडी- 5
ठगी का शिकार हूं, दाने में दर्ज नहीं हुआ मामला :नयारामनगर थाना क्षेत्र के इंगलिश पाटम निवासी घनश्याम कुमार ने गुहार लगाया कि वे मोबाइल फोन पर ठगी के शिकार हो चुके हैं. इसके बारे में वे स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने गये थे. किंतु वहां पर उनका मामला दर्ज नहीं किया गया. जबकि ठग के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर चुके हैं. जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो ठग उनसे लिये गये रुपये नहीं लौटायेगा.
केस स्टडी- 6
जमीन पर जबरदस्ती कर रहा कब्जा : टेटियाबंबर प्रखंड के लगमा गांव निवासी शिव कुमार मंडल ने फरियाद लगाया कि उनके जमीन पर पड़ोसी सुनील मंडल व उनके परिवार जबरदस्ती कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. उनके मना करने के बावजूद भी वे लोग उनके जमीन पर गड्ढा खोदना चाह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें