6 मई को आयुक्त कार्यालय के समक्ष देंगे धरना
Advertisement
फुटकर विक्रेताओं की बिगड़ने लगी स्थिति
6 मई को आयुक्त कार्यालय के समक्ष देंगे धरना मुंगेर : किला क्षेत्र से उजाड़े गये फुटकर विक्रेताओं की स्थिति बिगड़ने लगी है. एक ओर जहां फुटकर विक्रेता गोलबंद होकर आंदोलन को धारदार बनाने की रणनीति बना रहे. वहीं कई फुटकर विक्रेता दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं. मंगलवार को कंपनी गार्डन में राजद नेता […]
मुंगेर : किला क्षेत्र से उजाड़े गये फुटकर विक्रेताओं की स्थिति बिगड़ने लगी है. एक ओर जहां फुटकर विक्रेता गोलबंद होकर आंदोलन को धारदार बनाने की रणनीति बना रहे. वहीं कई फुटकर विक्रेता दाने-दाने को मोहताज हो गये हैं.
मंगलवार को कंपनी गार्डन में राजद नेता संजय पासवान की अध्यक्षता में फुटकर विक्रेताओं की एक बैठक हुई. बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा दुकान उजाड़ने एवं एसडीओ द्वारा दुकानदारों के साथ किये गये अभद्र व्यवहार की निंदा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि फुटपाथ पर दुकान चला कर लगभग 60 से अधिक दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे.
जिसे एकाएक प्रशासन द्वारा उजाड़ दिया गया. जिससे इन दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वक्ताओं ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों के पक्ष में कानून बना है और उस कानून मे वैकल्पिक व्यवस्था के बगैर फुटपाथ दुकानदारों को हटाना गैर कानूनी है. फुटपाथ दुकानदार हमेशा जिला प्रशासन को सहयोग करता रहा है. किसी भी वीआइपी के आने पर स्वयं दुकानदार जगह को खाली कर देते हैं.
परंतु इस बार प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई कर दुकानदारों के पेट पर लात मारने का काम किया. बैठक में आगामी 6 मई को आयुक्त के समक्ष एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया. बैठक में भाकपा नेता दिलीप कुमार, राजद के जफर अहमद, सपा के मो. आजम, प्रदीप कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement