मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ के समीप मय तेरासी गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया तथा वहां से चार देसी पिस्तौल बरामद किया. साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये. पुलिस ने इस मामले में अशोक शर्मा के पुत्र महेश शर्मा को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
मुंगेर : मिनीगन फैक्टरी पकड़ायी, एक गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पीर पहाड़ के समीप मय तेरासी गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन किया तथा वहां से चार देसी पिस्तौल बरामद किया. साथ ही हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये गये. पुलिस ने इस मामले में अशोक शर्मा के पुत्र महेश […]
पूर्व से ही हथियार निर्माण के धंधे में जुड़ा है : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि मय तेरासी गांव निवासी महेश शर्मा के घर मिनीगन फैक्टरी संचालन की सूचना मिली थी. इसके आधार पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसके घर पर छापेमारी की. जहां से 4 निर्मित कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 1 बेश मशीन व हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गये. पुलिस ने महेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
महेश शर्मा पूर्व से ही हथियार निर्माण के धंधे में जुड़ा हुआ है. वह खगडि़या जिले के पसराहा थाना कांड संख्या 124/14 में भी जेल जा चुका है. पसराहा पुलिस ने 8 दिसंबर 2014 को महेश शर्मा को 16 कट्टा, 2 मोटरसाइकिल व 60 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस महेश शर्मा से पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर अवैध आग्नेयास्त्र निर्माण व तस्करी के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत यह कार्रवाई की गयी. छापेमारी में मुफस्सिल थाना के अपर थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, अवर निरीक्षक प्रियरंजन सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement