पंचायत चुनाव. मतदान केंद्रों पर लगी रही वोटरों की कतार, दिखा उत्साह
Advertisement
संग्रामपुर में 62 प्रतिशत मतदान
पंचायत चुनाव. मतदान केंद्रों पर लगी रही वोटरों की कतार, दिखा उत्साह संग्रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को वोट डाले गये. 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान पांच स्तरीय निगरानी जारी रही. संग्रामपुर : तीसरे चरण के संग्रामपुर प्रखंड […]
संग्रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सोमवार को वोट डाले गये. 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान पांच स्तरीय निगरानी जारी रही.
संग्रामपुर : तीसरे चरण के संग्रामपुर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को वोट डाले गये. 62 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच एवं वार्ड सदस्य के 179 पदों के लिए 716 उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटे हैं. जिसके भाग्य का फैसला सोमवार को मतपेटियों में बंद कर दिया. सभी मतपेटियों को तारापुर अनुमंडल स्थित वज्रगृह में जमा कराया गया. मतदान के दौरान पांच स्तरीय निगरानी जारी रही.
मतदाता रहे परेशान, युवाओं में दिखा उत्साह
प्रजातंत्र के महापर्व चुनाव में मतदाता खासे परेशान रहे. कहीं भी किसी बूथ मतदाताओं के लिए न तो शेड की व्यवस्था थी और न ही पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. मतदाता धूप में परेशान रहे. परंतु मतदाता को वोट करना उनका हक था.
आंबेडकर भवन मतदान केंद्र पर चुनाव ड्यूटी में लगे अवकाश प्राप्त अभियंता रामवृक्ष भगत जब खड़े-खड़े परेशान जल्दी मतदान के आग्रह को लेकर तो पदाधिकारी का जवाब था कि मतदान देना है तो दीजिए या नहीं तो घर जाइये.
जब अभियंता ने इस पर बहस प्रारंभ कर दी एवं मतदाताओं के अधिकार को समझाने तो उनकी बात सुनकर अधिकारी कुछ शर्मिंदा हुए एवं क्षमा याचना की. वहीं मतदान केंद्र पर कतार में लगे वृद्ध मतदाता परेशान दिखे. जबकि युवा मतदाताओं में खासा उत्साह था.
कटियारी पंचायत के मध्य विद्यालय बिरजपुर स्थित बूथ संख्या 42 व 43 एवं 44 पर मतदाताओं के खड़े रहने तक में परेशानी हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement