36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम का बदला मिजाज, मिली राहत

मुंगेर : पिछले 24 घंटे में मौसम का मिजाज काफी बदल सा गया है. तापमान में थोड़ी कमी आ जाने के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में कमी रहेंगी. आकाश में बादल भी मंडराते रहेंगे और बूंदाबांदी […]

मुंगेर : पिछले 24 घंटे में मौसम का मिजाज काफी बदल सा गया है. तापमान में थोड़ी कमी आ जाने के कारण मौसम खुशनुमा हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है. मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक तापमान में कमी रहेंगी. आकाश में बादल भी मंडराते रहेंगे और बूंदाबांदी होने की भी संभावना है. जिससे तापमान का पारा और नीचे गिर सकता है.

आठ डिग्री नीचे गिरा तापमान
पिछले चार दिनों में तापमान का पारा छह डिग्री नीचे तक गिर चुका है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान जहां 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान में आयी अचानक गिरावट के कारण लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. लू का परवाह किये बगैर लोग अपने घरों से निकलने में अब नहीं कतरा रहे हैं. सोमवार को तो दोपहर एक बजे के बाद सूर्य आसमान में दिखाई दिये. किंतु मौसम में फैली आर्द्रता के कारण सूर्य की किरणों में उतनी गरमाहट नहीं थी.
बूंदाबांदी होने की संभावना
कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डॉ गोपाल राम शर्मा ने बताया कि एक दो दिनों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. जिससे मौसम में ओर भी बदलाव आयेगी. इस बूंदाबांदी से किसानों को भले ही कोई फायदा नहीं मिले, किंतु आम जनों को थोड़ी राहत जरूर मिल जायेगी. वहीं तापमान का पारा अभी एक दो डिग्री और नीचे आने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें