परेशान है पुलिस महकमा, नहीं मिला कोई सुराग
मुंगेर : मोटर साइकिल उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य इन दिनों काफी सक्रिय है. उनका मनोबल भी इतना अधिक बढ़ गया है कि वे कहीं से भी गाड़ी को गायब कर दे रहा. दो दिन पूर्व एसपी ऑफिस में काम करने वाले एक कर्मी की पैशन प्रो मोटरसाइकिल को कार्यालय के पिछवाड़े से चोरों ने चुरा लिया. जिसके कारण पूरे पुलिस महकमा में खलबली मच गयी है.
पुलिस लगातार हाथ-पैर मार रही है. लेकिन अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
एसपी ऑफिस कार्यालय में कार्यरत सिपाही मंजेश कुमार बुधवार को अपनी मोटर साइकिल को कार्यालय के पीछे लगा दिया. हीरो कंपनी पैशन प्रो मोटर साइकिल काले रंग का था. जिसका नंबर बीआर09एल/5833 था. उस मोटर साइकिल को उचक्कों ने गायब कर दिया. चोरी की घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की. सभी थानों को मोटर साइकिल चोर को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं. किंतु अबतक इसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.