24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

70 परिवारों को मिली राहत सामग्री

मुंगेर : सदर प्रखंड गंगा पार भेलवा गांव में सोमवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया. रेडक्रॉस एवं लायंस क्लब मुंगेर की ओर से 70 परिवारों बीच सामग्री का वितरण किया गया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जयकिशोर संतोष के नेतृत्व में नाव एवं ट्रैक्टर से गंगा पार राहत सामग्री […]

मुंगेर : सदर प्रखंड गंगा पार भेलवा गांव में सोमवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से राहत सामग्री का वितरण किया गया. रेडक्रॉस एवं लायंस क्लब मुंगेर की ओर से 70 परिवारों बीच सामग्री का वितरण किया गया. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव जयकिशोर संतोष के नेतृत्व में नाव एवं ट्रैक्टर से गंगा पार राहत सामग्री ले जाया गया.

जहां 70 पीडि़त परिवारों के बीच स्टील वर्तन, प्लास्टिक बाल्टी, बेड सीट, मच्छरदानी, साबुन, तौलिया का वितरण किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से कहा कि आपदाएं दो प्रकार की होती है. एक प्राकृतिक और एक मानवजनित. अगलगी की ज्यादातर घटनाएं मानव द्वारा की गयी लापरवाही का परिणाम है. आप जागरूक होकर एवं सतर्क रह कर इस आपदा से बच सकते है. दुर्घटना बाद सरकार या विभिन्न संस्थाओं द्वारा आंशिक क्षति पूर्ति की जा सकती है.

आपके पूर्ण नुकसान की भरपाई कोई नहीं कर सकता है. मौके पर रेडक्रॉस सचिव देव प्रकाश, प्रणव कुमार यादव, राजेश शर्मा, मृगेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र राम सहित अन्य मौजूद थे. इधर लायंस क्लब ऑफ मुंगेर सिटी द्वारा भी भेलवा के अग्निपीडि़तों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, सचिव विनित गुप्ता, हेमंत सिंह, कालीचरण शर्मा ने बताया कि पीडि़त 70 परिवारों के बीच साड़ी, धोती, गमछा, ब्रेड, बिस्कुट, प्लास्टिक चादर दिया गया. उन्होंने कहा कि हर आपदा में लायंस क्लब द्वारा पीडि़तों की सेवा की जाती है. क्योंकि मानव सेवा के लिए ही यह संस्था समर्पित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें