दंपती ने थाना में परिजनों की शिकायत की
Advertisement
अंतरजातीय विवाह करनेवाले दंपती को परिजन कर रहे परेशान
दंपती ने थाना में परिजनों की शिकायत की असरगंज : समाज में भेद-भाव, जाति-धर्म को दरकिनार कर मासुमगंज निवासी सुजीत कुमार एवं कुमैठा गांव की रीना कुमारी ने अंतरजातीय विवाह कर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया. लेकिन परिजन इस शादी को मानने से इंकार कर दिया और अब उसे प्रताडि़त कर […]
असरगंज : समाज में भेद-भाव, जाति-धर्म को दरकिनार कर मासुमगंज निवासी सुजीत कुमार एवं कुमैठा गांव की रीना कुमारी ने अंतरजातीय विवाह कर समाज को एक नई दिशा देने का प्रयास किया. लेकिन परिजन इस शादी को मानने से इंकार कर दिया और अब उसे प्रताडि़त कर रहे. परिवार से प्रताडि़त दंपति आखिरकार थाना गयी. लेकिन वहां भी न्याय नहीं मिला और अब पुलिस अधीक्षक के यहां न्याय की गुहार लगायी है.
मासुमगंज निवासी सुजीत कुमार एवं उसकी पत्नी रीना ने बताया कि कुछ माह पूर्व हम दोनों ने प्रेम विवाह कोर्ट में किया. घर आये तो रहने के लिए एक कमरा दिया. हमलोग उसी में खुश थे. रीना ने बताया कि शुरू से ही सुजीत के मां, पिता व भाई द्वारा हमारे ऊपर दहेज के लिए दबाव बना रहे हैं. हमलोगों के साथ मारपीट करना उनकी आदत हो गयी है. हमलोग थाना भी गये. थानाध्यक्ष ने कोई सहयोग नहीं किया. अब एसपी से न्याय गुहार लगाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement