27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोश . ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा व किया हंगामा

एमडीएम का चावल ले जा रही थीं प्रधानाध्यापिका प्रखंड के पड़हम पंचायत के मध्य विद्यालय बांक टोला फरदा में मंगलवार को प्रधानाध्यापिका ग्रामीणों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा वह एमडीएम का चावल ले जा रही थी. जमालपुर : प्रखंड के पड़हम पंचायत के मध्य विद्यालय बांक टोला फरदा में मंगलवार को […]

एमडीएम का चावल ले जा रही थीं प्रधानाध्यापिका

प्रखंड के पड़हम पंचायत के मध्य विद्यालय बांक टोला फरदा में मंगलवार को प्रधानाध्यापिका ग्रामीणों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक बंधक बनाये रखा वह एमडीएम का चावल ले जा रही थी.
जमालपुर : प्रखंड के पड़हम पंचायत के मध्य विद्यालय बांक टोला फरदा में मंगलवार को प्रधानाध्यापिका द्वारा मध्याह्न भोजन का चावल ले जाते देख स्थानीय ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया तथा साढ़े तीन घंटे तक प्रधानाध्यापिका को बंधक बनाये रखा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी तथा एमडीएम प्रभारी राजकुमार के समझाने के बाद भी जब स्थिति सामान्य नहीं हुई तो प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर तथा सफियाबाद ओपी प्रभारी सफदर अली ने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया. बाद में जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा ने प्रधानाध्यापिका को सस्पेंड कर दिया.
दूसरी ओर प्रधानाध्यापिका ने बताया कि उसकी बहन भागलपुर के मोदीनगर से उसे चावल भेजी थी जिसे वह अपने एक रिश्तेदार की मदद से ले जा रही थी. वहीं एमडीएम प्रभारी ने बताया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा पिछले 5 अप्रैल को उन्हें मोबाइल पर सूचना दी थी कि चावल समाप्त हो जाने के कारण विद्यालय में बच्चों को दोपहर का खाना नहीं मिल पा रहा है.
पांच दिनों से विद्यालय में बंद था एमडीएम
मौके पर पहुंचे अधिकारी
ग्रामीणों में शामिल राजेश कुमार, संजय यादव, घनश्याम मंडल, शिवशंकर यादव, राहुल राज, अमित कुमार, ललन यादव, विनय कुमार ने बताया कि प्रात: लगभग 6 बजे ही प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी स्कूल पहुंची और वहां से अपने एक रिश्तेदार के वाहन से मध्याह्न भोजन का चावल छिपा कर ले जाने लगी. इस बीच वहां स्कूल परिसर में खेल रहे कुछ बच्चों ने इस संबंध में जानकारी मांगी तो प्रधानाध्यापिका ने उन्हें डांट कर भगा दिया.
बच्चे अपने घर पहुंचे तथा अभिभावकों से इसकी चर्चा की. स्थानीय ग्रामीण तुरंत स्कूल पहुंचे तथा इसकी तत्काल सूचना बीइओ, बीडीओ, डीइओ एवं सफियाबाद ओपी को दिया. अधिकारियों ने वहां पहुंच कर मामले का जायजा लिया. इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत भी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें