जमालपुर : जेएसए के मैदान में चल रहे यदुपतिनाथ गणेश मंडल मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को सुजावलपुर फुटबॉल क्लब की टीम विजयी रही. उसने स्पोर्टिंग क्लब फुलका की टीम को सीधे मुकाबले में छह गोल से पराजित कर दिया. पराजित टीम कोई गोल नहीं कर पायी. खेल प्रारंभ होते ही सुजावलपुर की टीम पूरी लय में नजर आई.
वहीं फुलका टीम में आपसी तालमेल का अभाव दिखा. इसका परिणाम हुआ कि बुरी तरह से पराजित हो कर फुलका की टीम नॉक आउट टूर्नामेंट से बाहर हो गई. खेल के 29 वें मिनट में ही जर्सी नंबर- 9 शहबाज-एक ने अपनी टीम की ओर से पहला गोल किया. 33 वें मिनट में जर्सी नंबर 10 सरफराज ने टीम का दूसरा गोल किया. पहले हाफ तक सुजावलपुर की टीम दो शून्य से आगे थी. दूसरे हाफ में 47 वें मिनट में शरफराज ने एक बार फिर से गेंद को गोलपोस्ट के भीतर डाल कर अपनी टीम का तीसरा गोल किया. 50 वें मिनट में जर्सी नंबर 14 शादाब ने गेंद को गोलपोस्ट में डाल कर गोल की संख्या चार कर दी.
बाद के दोनों गोल जर्सी नंबर 15 अन्नू ने क्रमश: 58 वें व 67 वें मिनट में किया. रेफरी के रूप में संजय कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, मो सलाम तथा सुदीप कुमार गुप्ता थे. इससे पहले मुख्य अतिथि मुंगेर चैंबर के अध्यक्ष अशोक कुमार सितारिया तथा विशिष्ट अतिथि सचिव संतोष अग्रवाल ने दोनों टीमों के खिलाडि़यों से मैदान में परिचय प्राप्त किया.