आज खुलेगा मां का पट, उमड़ेगी भीड़
Advertisement
जीवन में रोशनी लाती हैं माता कात्यायनी
आज खुलेगा मां का पट, उमड़ेगी भीड़ मुंगेर : वासंतिक नवरात्र के छठे दिन श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा के कात्यायनी रूप का ध्यान किया. माता का यह छठा रूप भक्तों के जीवन में व्याप्त अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाती है. श्रद्धालुओं ने मंगलवार को माता दुर्गा व मां चंडिके की विशेष […]
मुंगेर : वासंतिक नवरात्र के छठे दिन श्रद्धालुओं ने माता दुर्गा के कात्यायनी रूप का ध्यान किया. माता का यह छठा रूप भक्तों के जीवन में व्याप्त अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाती है. श्रद्धालुओं ने मंगलवार को माता दुर्गा व मां चंडिके की विशेष पूजा-अर्चना कर सबों के कल्याण की कामना की.
नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप का ध्यान किया गया. पंडितों का कहना है कि माता कात्यायनी ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी है. मान्यता है कि महर्षि कात्य ने भगवती की कठोर तपस्या कर उन्हें अपनी पुत्री के रूप में प्राप्त किया था. यह भी मान्यता है कि ब्रज की गोपियों ने भगवान श्रीकृष्ण को पति के रूप में पाने के लिए माता कात्यायनी की पूजा-अर्चना की थी. जिसके बाद से नवरात्र के मौके पर छठे दिन माता के इस स्वरूप की विशेष पूजा आरंभ हुई.
नवरात्र के छठे दिन मंगलवार होने के कारण शक्तिपीठ चंडिका स्थान में श्रद्धालुओं ने अपना माथा टेका तथा अपने परिवार व समाज की मंगल कामना की.
अहले सुबह से ही मंदिर में पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंचने लगी. तीखी धूप होने के बावजूद भी दोपहर तक श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement