मुंगेर : न्यू पुलिस लाइन से पूर्ण शराबबंदी के लिए शनिवार को बिहार पुलिस के जवानों द्वारा रूट मार्च निकाला गया. जिसका नेतृत्व मेजर अरविंद कुमार शर्मा कर रहे थे. रैली में लगभग 200 जवान शामिल हुए. जवानों का रूट मार्च न्यू पुलिस लाइन से निकला. जवान शराबबंदी का बैनर लेकर आगे आगे चल रहे थे.
जबकि उनके पीछे जवानों की फौज चल रही थी. रूट मार्च न्यू पुलिस लाइन से निकल कर सीधे डीजे कॉलेज बांक होते हुए नयारामनगर थाना तक गयी. उसके बाद पुन: जवानों का दल पुलिस लाइन पहुंच कर मार्च समाप्त की. रन एंड वाकिंग के दौरान पुलिस जवान लोगों से शराब नहीं पीने एवं किसी को भी शराब नहीं पीने देने के प्रति जागरूक कर रहे थे. रूट मार्च में कंपनी कमांडर लाल मोहन राम, बच्चा राम, हवलदार प्रमोद कुमार सिंह, देवमुनी पांडे सहित अन्य शामिल थे.