मुंगेर : सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर में गुरुवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ विद्यालय के अध्यक्ष सह शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव रंजन, सचिव प्रेम कुमार वर्मा व प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व पुरस्कार प्रदान किया गया.
अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं. आज जिन बच्चों ने विद्यालय में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है वह आगे भी इसे बरकरार रखे. साथ ही जो बच्चे पिछड़ गये वे ऐसा मेहनत करें जिससे उन्हें अच्छे अंक प्राप्त हो और वे सर्वोत्तम स्थान प्राप्त कर सके. विद्यालय के सचिव व प्रधानाध्यापक ने सफल प्रतिभागियों के बच्चे व अभिभावकों को बधाई दी. साथ ही नववर्ष विक्रम संवत 2073 की शुभकामना दी गयी. कार्यक्रम का संचालन तरुण कुमार ने किया.