एक बार फिर अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती फोटो संख्या : 34,35फोटो कैप्सन : डॉग स्क्यॉड से जांच करती पुलिस एवं घायल रेलकर्मी. प्रतिनिधि, जामलपुर जमालपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. बुधवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने सेवा निवृत्त रेलकर्मी के घर प्रवेश कर हथियार के बल पर लगभग दो लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. पीडि़त व्यक्ति की पुत्री बिहार पुलिस में महिला सिपाही है जो नाथनगर में प्रशिक्षण ले रही है. पीडि़त की पत्नी मीना देवी ने बताया कि उसका पति एक कमरे में अकेले सोया था जबकि वह अपनी छोटी पुत्री पुष्पा तथा नाती अंकुर के साथ रात्रि 12 बजे के बाद दूसरे कमरे में सोने गयी. इस बीच करीब डेढ़ बजे के बाद एकाएक एक आवाज सुन कर उसकी नींद खुली. कमरे से बाहर आते ही उसे चार हथियारबंद नकाबपोश अपने कब्जे में ले लिया. पति की हालत देख वह चिल्लाने लगी कि अपराधियों ने जान से मार देने की धमकी देकर उसे चुप कराया. एक अन्य कमरे में रखे गोदरेज से सोने के दो नेकलेस, एक चेन, दो नथिया, 4 अंगूठी सहित अन्य आभूषण एवं पचास हजार रुपये नगदी निकाल लिए. इसके साथ ही उसके तथा उसकी पुत्री के कान में पहने सोने के गहने भी उतार लिये. वहीं पुत्री पुष्पा ने बताया कि जब वह अपने कमरे से बाहर निकली तो पाया कि गलमुच्छा लगाये दो युवक के साथ बगैर नकाब के दो 24-25 वर्ष के युवक थे जिन्होंने घटना को अंजाम दिया. उसने बताया कि पिछले 5 अप्रैल को ही इस्ट कॉलोनी एसबीआइ बैंक शाखा से पचास हजार रुपये निकाले थे. पीडि़त की केवल पंच पुत्रियां ही है जिसमें तीन की शादी हो चुकी है. शेष दो में एक पुत्री स्वीटी बिहार पुलिस में प्रशिक्षण ले रही है. जबकि सबसे छोटी पुष्पा बीए की छात्रा है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस द्वारा डॉग स्क्वॉयड को भी मंगाया गया. परंतु सेरेना नामक डॉग कोई हल नहीं निकाल पाया. इस संबंध में जमालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है तथा जांच कार्य जारी है.
एक बार फिर अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती
एक बार फिर अपराधियों ने दी पुलिस को चुनौती फोटो संख्या : 34,35फोटो कैप्सन : डॉग स्क्यॉड से जांच करती पुलिस एवं घायल रेलकर्मी. प्रतिनिधि, जामलपुर जमालपुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दी है. बुधवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने सेवा निवृत्त रेलकर्मी के घर प्रवेश कर हथियार के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement