होमियोपैथ औषधि को शराब के दायरे में लाने का विरोध
Advertisement
होमियोपैथिक क्लिनिक व दुकान तीसरे दिन भी रहे बंद
होमियोपैथ औषधि को शराब के दायरे में लाने का विरोध मुंगेर : होमियोपैथ औषधि को शराब के दायरे में लाने का होमियोपैथ से जुड़े चिकित्सक व दुकानदार लगातार विरोध कर रहे हैं. मुंगेर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन बुधवार को भी सभी होमियोपैथ क्लिनिक व दुकान बंद रहे. जिसके कारण रोगियों को […]
मुंगेर : होमियोपैथ औषधि को शराब के दायरे में लाने का होमियोपैथ से जुड़े चिकित्सक व दुकानदार लगातार विरोध कर रहे हैं. मुंगेर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत तीसरे दिन बुधवार को भी सभी होमियोपैथ क्लिनिक व दुकान बंद रहे. जिसके कारण रोगियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मुंगेर होमियोपैथिक चिकित्सक एसोसिएशन के आह्वान पर तीन दिवसीय बंदी सफल रहा. क्लिनिक व दुकानों में जहां ताले लटके रहे. वहीं रोगी दुकान बंद देख लौट रहे थे. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैल कुमारी ने बताया कि पूर्ण शराबबंदी का हम समर्थन करते है.
लेकिन सरकार ने जो उत्पाद नीति को लागू किया है वह होमियोपैथ जगत के लिए लागू नहीं होना चाहिए. सरकार लागू नियमों में कहा है कि 12 प्रतिशत वी-वी से ज्यादा अल्कोहल जनित होमियोपैथिक औषधि का 30 एमएल से ज्यादा पैकिंग करना तथा पैकिंग बेचना पूर्णत: निषेध कर दिया गया है. जबकि 12 प्रतिशत वी-वी अल्कोहल का उपयोग होमियोपैथिक औषधि निर्माण सिद्धांत के विरुद्ध निराधार बंदिश है. 30 एमएल की पैकिंग से दवा का मूल्य कई गुना बढ़ जायेगा. जिसका असर गरीब जनता पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति को किसी भी कीमत पर हमलोग खत्म नहीं होने देंगे. सरकार अगर हमारी मांगों पर अमल करते हुए नये उत्पाद नियमों में संशोधन नहीं करता है तब तक होमियोपैथिक चिकित्सक व दुकानदारों का आंदोलन जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement