17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंजू का इलाज सरकारी खर्च पर

मुंगेर: साल का अंतिम जनता दरबार को यादगार बनाने के लिए जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को पहली बार एक साथ जनता दरबार में शामिल हुए. दोनों एक-एक कर फरियादियों की फरियाद सुनी और हर स्तर पर ऑन द स्पॉट फैसला देने का प्रयास किया. जनता दरबार जिलाधिकारी […]

मुंगेर: साल का अंतिम जनता दरबार को यादगार बनाने के लिए जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने गुरुवार को पहली बार एक साथ जनता दरबार में शामिल हुए. दोनों एक-एक कर फरियादियों की फरियाद सुनी और हर स्तर पर ऑन द स्पॉट फैसला देने का प्रयास किया.

जनता दरबार जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया. सुनवाई के दौरान एक बेबस, लाचार और चलने-फिरने में असमर्थ व्यक्ति लाठी के सहारे कार्यालय कक्ष में पत्नी के साथ प्रवेश किया. बुजरुग को देख कर जनता दरबार में बैठे वरीय उप समाहर्ता उसके पास पहुंचे और व्यक्ति हांफता हुआ वहीं फर्श पर बैठ गया.

अधिकारी ने आवेदन जिलाधिकारी को थमाया और महिला को बताने का इशारा किया. लाचार व्यक्ति शहर के वासुदेवपुर रायसर निवासी कृष्णानंद साह था. जो अपने पत्नी मंजू देवी के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए जनता दरबार आया था. जिलाधिकारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिविल सजर्न को फोन लगाया और इलाज के लिए व्यवस्था का निर्देश दिया. सिविल सजर्न ने बताया कि मंजू देवी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित है और मुख्यमंत्री राहत कोष से उसके इलाज के लिए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. जमालपुर प्रखंड के बांक हरपुर निवासी ब्रrादेव ठाकुर आवेदन देकर हृदय रोग के इलाज के लिए राहत दिलाने की मांग की.

इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र केशोपुर निवासी गोपाल तांती ने आवेदन देकर कहा कि मजदूरी करने गये उसके पुत्र रवि तांती गायब हो गया. एसपी ने कार्रवाई के लिए इस्ट कॉलोनी थाना प्रभारी को आवेदन भेज दिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी मुहली निवासी गिरीश यादव उर्फ घुरेश्वर यादव ने सार्वजनिक रास्ता को जबरदस्ती बंद करने का आरोप लगाया. जबकि बरियारपुर थाना क्षेत्र के बिंदा दियारा के मध्य विद्यालय प्रांगण में पंचायत सरकार भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग की. तारापुर लखनपुर निवासी मो नदीम अहम ने उर्दू मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. ताबीर सरकारी राशि हड़पने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें