सदर प्रखंड में नामांकन आज से
Advertisement
पंचायत चुनाव. अधिसूचना जारी, 26 मई को मतदान, 29 को मतगणना
सदर प्रखंड में नामांकन आज से सदर प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी. मंगलवार से प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसको लेकर प्रत्याशी तैयारी में जुट गये हैं. मुंगेर सदर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण की अधिसूचना सोमवार को […]
सदर प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी. मंगलवार से प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसको लेकर प्रत्याशी तैयारी में जुट गये हैं.
मुंगेर सदर : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण की अधिसूचना सोमवार को जारी कर दी गयी. इसके साथ ही मंगलवार से प्रत्याशी अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे. जिसको लेकर प्रत्याशी तैयारियों में जुट गये हैं. वहीं नामांकन के दिन अपने साथ अधिक से अधिक संख्या में समर्थकों को साथ ले जाने के लिए निमंत्रण दिये जाने का भी सिलसिला जोरों पर चल रहा है. इधर नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
आज से शुरू होगा नामांकन
प्रखंड कार्यालय के अंबेदकर भवन में मंगलवार से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. जो आगामी 11 अप्रैल तक चलेगा. नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद 16 अप्रैल तक विभिन्न पदों के लिए प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की जायेगी. इसके साथ ही अभ्यर्थी 18 अप्रैल तक अपना नाम वापसी कर सकेंगे. इसी दिन सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे. वहीं मतदाता 26 मई को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मतों की गणना 29 मई को की जायेगी.
नामांकन के लिए बनाये गये 7 काउंटर
यूं तो नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ होगी. किंतु नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित अंबेदकर भवन में काउंटर बनाया जा चुका है. यहां मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति सदस्य के लिए एक- एक काउंटर बनाये गये हैं तथा पंचायत सदस्य व पंच के लिए 2- 2 काउंटर की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावे नामांकन कक्ष के बाहर 6 सहायता केंद्र बनाये गये हैं. जहां पद वार निर्देश पत्र की जांच की जायेगी तथा चुनाव संबंधी समस्याओं के समाधान की विशेष जानकारी दी जायेगी.
सीसी कैमरे से रखी जायेगी नजर
नामांकन के दौरान प्रखंड परिसर में अलग- अलग जगहों पर 4 सीसी कैमरे लगे रहेंगे. जो नामांकन के अलावे अन्य गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. खास कर किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने में सीसी कैमरे का महत्वपूर्ण योगदान होगा. हालांकि पूर्व में कभी भी नामांकन के दौरान सीसी कैमरे का प्रयोग नहीं किया गया है.
समर्थकों को दिया जा रहा निमंत्रण
अब तक विभिन्न पदों पर नामांकन को लेकर लगभग 150 अभ्यर्थी प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में अपने आवेदनों का जांच करवा चुके हैं. जिससे कि नामांकन के समय उसके आवेदन को छोटी- मोटी त्रुटियों के लिए अस्वीकृत नहीं किया जा सके. वहीं अब सभी अभ्यर्थी अपने समर्थकों को निमंत्रण देने में काफी व्यस्त हो गये हैं. जिससे कि नामांकन के दिन उनके साथ भारी जन समूह का साथ रहे.
सबसे खाओ नोच के, वोट दो सोच के
नामांकन के दिन से लेकर मतदान के दिन तक कई मतदाताओं की भी चांदी कटने लगती है. प्रखंड के कई पंचायतों में मतदाता एक दूसरे को यह सलाह देने में लग गये हैं कि ” सबसे खाओ नोच के, वोट दो सोच के ”.
मतलब साफ है, नामांकन के बाद से अपने- अपने पक्ष में वोट देने की अपील करने के लिए मतदाताओं के घर पर प्रत्याशियों के पहुंचने का सिलसिला आरंभ हो जाता है. वोट देने के लिए प्रत्याशी मतदाताओं को नोट, शराब व अन्य उपहारों का लालच देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं.
किंतु अब मतदाता भी काफी होशियार हो गये हैं. वे सभी प्रत्याशियों को उनके ही पक्ष में वोट करने का आश्वासन देकर उनसे अपना उपहार लेने में तनिक भी देरी नहीं करते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement