27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल . लक्ष्य से कोसों दूर बंध्याकरण कार्यक्रम

लक्ष्य 14,773, उपलब्धि 5474 जिले में बंध्याकरण कार्यक्रम की गति कछुए की चाल में चल रही है. इससे यह कार्यक्रम लक्ष्य से काफी पीछे है. चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब महज एक पखवारा शेष है. जिले में चालू वित्तीय वर्ष में बंध्याकरण के लिए 14,773 का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिनिं अबतक मात्र 5474 […]

लक्ष्य 14,773, उपलब्धि 5474

जिले में बंध्याकरण कार्यक्रम की गति कछुए की चाल में चल रही है. इससे यह कार्यक्रम लक्ष्य से काफी पीछे है. चालू वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब महज एक पखवारा शेष है. जिले में चालू वित्तीय वर्ष में बंध्याकरण के लिए 14,773 का लक्ष्य निर्धारित है, लेकिनिं अबतक मात्र 5474 ही लोगों का बंध्याकरण हो पाया है. स्वास्थ्य विभाग के लाख प्रयास के बावजूद 50 प्रतिशत उपलब्धि होना भी मुश्किल हो गया है.
मुंगेर : यूं तो बंध्याकरण कार्यक्रम की स्थिति जिले भर में काफी खराब है. किंतु सबसे खराब स्थिति सदर अस्पताल की है. जबकि सदर अस्पताल में अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की अपेक्षा अधिक सुविधाएं, चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध हैं. सदर अस्पताल को चालू वित्तीय वर्ष में 2317 बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. किंतु यहां फरवरी माह के अंत तक मात्र 337 बंध्याकरण किये गये हैं.
लोगों में जागरूकता का अभाव
सरकार द्वारा बंध्याकरण कराने पर न सिर्फ मरीजों को बल्कि मोटीवेटरों को भी प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है. बंध्याकरण कराने पर महिलाओं को 1400 रुपये तथा पुरुषों को 2000 रुपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है. यदि प्रसव के उपरांत सात दिनों के भीतर कोई महिला बंध्याकरण करवाती है तो उन्हें 2200 रुपये दिये जाने का प्रावधान है. किंतु ग्रामीण क्षेत्रों में इन सब जानकारियों का घोर अभाव है.
प्रखंडवार बंध्याकरण की सूची
प्रखंड लक्ष्य प्राप्ति
सदर 1418 282
जमालपुर 2262 539
धरहरा 1428 505
हवेली खड़गपुर 2363 805
तारापुर 1191 493
संग्रामपुर 970 426
असरगंज 808 367
बरियारपुर 1188 220
टेटियाबंबर 828 255
सदर अस्पताल 2317 337
निजी नर्सिंग होम —– 1245
माह वार बंध्याकरण की सूची
महीना बंध्याकरण
अप्रैल 154
मई 73
जून 56
जुलाई 333
अगस्त 162
सितंबर 497
अक्टूबर 472
नवंबर 315
दिसंबर 1228
जनवरी 884
फरवरी 1099
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि मार्च माह में बंध्याकरण कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर चल रही है. लक्ष्य को पूरा करने की पूरी कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें