मुंगेर / जमालपुर : प्रदेश सरकार द्वारा देशी शराब पर आगामी पहली अप्रैल से पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा के साथ ही जिले में अवैध शराब के विरुद्ध पुलिसिया कार्रवाई तेज हो गयी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 70 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. वहीं जमालपुर में इस अवैध कारोबार से जुड़े दो व्यक्ति पकड़े गये. जमालपुर शहर के छोटी केशोपुर में 16 पाउच नकली देशी शराब के साथ पुलिस ने विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया.
साथ ही नंदकिशोर पासवान को भी पकड़ा गया. जिसके कब्जे से 200 एमएल का नकली शराब के 73 बोतलें बरामद किया गया़ इधर विष्णु की निशानदेही पर हजरतगंज बारा निवासी मो. सफीक के पुत्र मो पिंटू के घर छापेमारी कर 400 एमएल के 25 पाउच तथा 200 एमएल के 95 बोतल शराब बरामद की गयी.