28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीधी रेल लाइन से जुड़ेगा मुंगेर-रतनपुर-भागलपुर

मुंगेर : मुंगेर-रतनपुर-भागलपुर रेलवे स्टेशन को सीधी रेल लाइन से जोड़ने की कवायद तेज हो गयी है. मुंगेर गंगा सड़क पुल के साथ ही रतनपुर को जोड़ने के लिए कार्यारंभ हो जायेगा. इसका रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है और उसी आधार पर रेलवे लाइन को मोड़ा जायेगा. सीधी रेल लाइन… जमालपुर रेलवे […]

मुंगेर : मुंगेर-रतनपुर-भागलपुर रेलवे स्टेशन को सीधी रेल लाइन से जोड़ने की कवायद तेज हो गयी है. मुंगेर गंगा सड़क पुल के साथ ही रतनपुर को जोड़ने के लिए कार्यारंभ हो जायेगा. इसका रोड मैप भी तैयार कर लिया गया है और उसी आधार पर रेलवे लाइन को मोड़ा जायेगा.

सीधी रेल लाइन…
जमालपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर से ही पूर्व रेलवे द्वारा कोड लाइन चालू किया जायेगा. दौलतपुर से सीधे रेलवे ट्रैक को रतनपुर स्टेशन से जोड़ा जायेगा. इसके लिए जमालपुर रेल सुरंग के पास एक अतिरिक्त रेलवे सुरंग बनाया जायेगा. इसकी टेंडर प्रक्रिया भी निकाली गयी. लेकिन दो बार टेंडर में किसी भी एजेंसी ने भाग नहीं लिया जबकि इस बार एजेंसी को टेंडर में भाग लने की कवायद तेज कर दी गयी है.
जब तक रेलवे सुरंग नहीं बनेगा तब तक रतनपुर को मुंगेर रेलवे स्टेशन से सीधे नहीं जोड़ा जा सकता है. पूर्व रेलवे के अधिकारी इस सुरंग को बनाने के प्रति काफी गंभीर हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस बार मुंगेर रेल सह सड़क पुल के लिए बजट में 300 करोड़ रुपया दिया गया है. इसी रुपये से सुरंग व कोड लाइन जोड़ने का काम किया जायेगा.
एक्सप्रेस ट्रेन का रतनपुर में ही होगा ठहराव
बरोनी-मानसी से किऊल-भागलपुर रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. एक्सप्रेस ट्रेन का मुख्य ठहराव रतनपुर रेलवे स्टेशन पर ही होना है. बरोनी-मानसी से आनेवाली एक्सप्रेस ट्रेन को दौलतपुर से ही रतनपुर रेलवे स्टेशन पहुंचाया जायेगा. वहीं से सीधा एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन कराया जायेगा. अगर बरोनी से मालदह जाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन आती है तो वह जमालपुर नहीं जाकर सीधे रतनपुर जायेगी.
बॉक्स
रतनपुर स्टेशन से सटे जगहों का होगा आर्थिक विकास
मुंगेर-रतनपुर-भागलपुर को सीधी रेल लाइन से जुड़ने पर जहां रतनपुर स्टेशन पर रोजगार का अवसर बढ़ेगा, वहीं रतनपुर स्टेशन से सटे इलाकों में भी रोजगार का सृजन होगा. इससे इस क्षेत्र में बेरोजगारी दूर होगी. इस क्षेत्र का आर्थिक विकास भी होगा. क्षेत्र के लोग इससे खुश हैं कि यहां मुख्य ट्रेनों का ठहराव होगा. लोगों को यात्रा में भी सुविधा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें