Advertisement
पूरबसराय अंडर ब्रिज बना डेंजर जोन
राहगीरों के साथ ही छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी मुंगेर : पूरबसराय अंडर ब्रिज अब डेंजर जोन बन गया है. जिसे पार करना लोगों के लिए परेशानियों से भरा होता है. अगर थोड़ी बारिश हो जाये तो इस होकर गुजरा किसी खतरे से खेलना साबित हो जाता है. अब यह मार्ग राहगीरों के साथ ही वाहन […]
राहगीरों के साथ ही छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी
मुंगेर : पूरबसराय अंडर ब्रिज अब डेंजर जोन बन गया है. जिसे पार करना लोगों के लिए परेशानियों से भरा होता है. अगर थोड़ी बारिश हो जाये तो इस होकर गुजरा किसी खतरे से खेलना साबित हो जाता है.
अब यह मार्ग राहगीरों के साथ ही वाहन चालक, छात्र-छात्राओं के लिए परेशानी का सबब बन चुका है.शनिवार की रात हुई बारिश के कारण पूरबसराय अंडर ब्रिज में पानी भर गया. जबकि यह मार्ग शहर प्रवेश का मुख्य मार्ग है. जिस होकर सैकड़ों की संख्या में यात्री वाहन के साथ ही निजी वाहन गुजरते हैं. रविवार को इस होकर मैजिक, ट्रैक्टर व कुछ ऑटो चालक तो अपनी वाहन को जैसे तैसे निकाल ले रहे थे. लेकिन छोटे वाहन, मोटर साइकिल-साइकिल चालक एवं पैदल राहगीर को तो रास्ता ही बदलना पड़ा.
मार्ग है जर्जर: पूरबसराय अंडर ब्रिज का सभी संपर्क मार्ग पूरी तरह जर्जर है. जो लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर रही है. इस पुल का निर्माण तो एक साल पूर्व ही हो गया. लेकिन आज तक इसका संपर्क मार्ग को दुरुस्त नहीं किया गया. सूखा रहने पर भी इस मार्ग से चढ़ाव चढ़ना लोगों के लिए मुश्किल भरा होता है. अगर बारिश हो जाये तो इस मार्ग को पार करना दूभर हो जाता है.
छात्र-छात्राओं की बढ़ी परेशानी
इसी मार्ग से होकर शहर का एक मात्र बालिका महाविद्यालय बीआरएम कॉलेज छात्रा पढ़ने जाती है. जबकि आइटीआइ भी इसी मार्ग से होकर छात्र-छात्राएं जाती है. जिनके लिए बारिश के दिनों में इस मार्ग को पार करना परेशानियों से भरा होता है. अगर ये किसी प्रकार पार भी कर जाते है तो इनका कपड़ा गंदा होना आम बात हो जाती है.
कहते हैं राहगीर: पेपर हॉकर संजय कुमार ने कहा कि इस मार्ग की महत्ता को देखते हुए अविलंब इसका जीर्णोद्धार करना चाहिए. रविवार को इस मार्ग में पानी जमा हो गया था. कई हॉकर अखबार की एजेंसी से अखबार साइकिल पर लाद कर बांटने के लिए निकले. जिसमें तीन -चार हॉकर तो अखबार के बंडल के साथ ही साइकिल सहित पानी में गिर पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement