28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम करेंगे समीक्षा, तैयारी में जुटा पुलिस महकमा

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 17 फरवरी को राज्य में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में आइजी स्तर के अधिकार पटना में मौजूद रहेंगे. जबकि डीआइजी व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहेंगे. विधि व्यवस्था को लेकर थानावार होने वाले इस बैठक की तैयारी में […]

मुंगेर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 17 फरवरी को राज्य में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में आइजी स्तर के अधिकार पटना में मौजूद रहेंगे. जबकि डीआइजी व पुलिस अधीक्षक अपने-अपने जिले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित रहेंगे. विधि व्यवस्था को लेकर थानावार होने वाले इस बैठक की तैयारी में पुलिस महकमा जुट गया है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री की समीक्षा को लेकर शनिवार को अपने विभिन्न कोषांगों के प्रभारियों के साथ बैठक की और हर बिंदु पर गहराई से पड़ताल की गयी.

पुलिस मुख्यालय द्वारा बैठक के एजेंडे के संदर्भ में बताया गया है कि थानावार अपराध की स्थिति की समीक्षा की जायेगी. जिसमें जिले के मानचित्र पर अपराध की स्थिति को प्रदर्शित किया जायेगा. सीएम की समीक्षा में जहां जिले में बढ़ते-घटते अपराध का डाटा मांगा गया है. वहीं वर्ष 2013 से 2015 तक के तीन साल के अपराध की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
हत्या के मामले में हत्या के कारणों को वर्गीकृत करने तथा चोरी व अपहरण के घटनाओं को भी वर्गीकृत करने के निर्देश दिये गये हैं. जिले में थानाध्यक्षों के पदस्थापन, पुलिस अधीक्षक का थाना व ओपी निरीक्षण पर भी विस्तृत जानकारी रखने का निर्देश दिया गया है. हाल के दिनों में राज्य में बढ़े आपराधिक घटनाओं के मद्देनजर मुख्यमंत्री की यह समीक्षा बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है और इसमें पुलिस अधीक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि अलग-अलग थानों में अलग-अलग अपराध की प्रवृत्ति को वर्गीकरण करें और आपराधिक घटनाओं के लिए थानेदार को जिम्मेदार बनायें. मुंगेर पुलिस सीएम की समीक्षा बैठक के मद्देनजर अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें