24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनियंत्रित ऑटो ने मारी टक्कर, युवक की मौत

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं, दो दिन में दो की मौत मुंगेर : पांच नंबर गुमटी के समीप शुक्रवार की रात ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बांक गांव निवासी स्व. मुक्तियार यादव उर्फ मोकल यादव के पुत्र जयनंदन कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी. मुफस्सिल […]

लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाएं, दो दिन में दो की मौत

मुंगेर : पांच नंबर गुमटी के समीप शुक्रवार की रात ऑटो की टक्कर से एक युवक की मौत हो गयी. युवक की पहचान बांक गांव निवासी स्व. मुक्तियार यादव उर्फ मोकल यादव के पुत्र जयनंदन कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गयी. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
शुक्रवार की देर रात छोटू पूरबसराय से पैदल ही अपना घर जा रहा था. पांच नंबर गुमटी के समीप पीछे से आ रही एक अनियंत्रित ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी. जिसके बाद थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जा में ले लिया. वहीं परिजनों का बुरा हाल है.
दो दिनों में हो चुकी है दो की मौत
पिछले दो दिनों में जिले में ऑटो की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गयी है. विदित हो कि 11 फरवरी को कासिम बाजार निवासी कुंदन महासेठ अपने बाइक से बरियारपुर की ओर जा रहा था. इसी दौरान बरियारपुर बाजार में एक ऑटो से भिड़ंत हो जाने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज के क्रम में मौत हो गयी. वहीं शुक्रवार की देर रात बांक निवासी जयनंदन कुमार उर्फ छोटू की मौत भी ऑटो के टक्कर से हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें