मुंगेर/लखीसराय : माओवादियों के विरुद्ध चले सर्च अभियान के दौरान शनिवार को मुंगेर-लखीसराय के सीमावर्ती क्षेत्र लठिया कोल पहाड़ पर भी पुलिस एवं नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें नक्सली की गोली से धरहरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक भवेश कुमार शहीद हो गये. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलायी गयी गोली […]
मुंगेर/लखीसराय : माओवादियों के विरुद्ध चले सर्च अभियान के दौरान शनिवार को मुंगेर-लखीसराय के सीमावर्ती क्षेत्र लठिया कोल पहाड़ पर भी पुलिस एवं नक्सली के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें नक्सली की गोली से धरहरा थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक भवेश कुमार शहीद हो गये. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलायी गयी गोली से सुरेश कोड़ा नामक युवक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए लखीसराय अस्पताल भेजा गया है.
भवेश कुमार बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकिया शादपुर गांव का रहने वाला था. पुलिस इसे नक्सली कार्रवाई मान रही है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि ललन कोड़ा को बेवजह पकड़ा गया था. शेष पेज 21 पर/देखें पेज 17 भी
इधर मुठभेड़ में…
हालांकि इस घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना क्षेत्र को घेर लिया और जम कर रोड़ेबाजी की. स्थिति इतनी उग्र हो गयी कि पुलिस को गोली चलानी पड़ी. पुलिस के तेवर देख ग्रामीण पीछे हटे.
बताया जाता है कि मुंगेर एवं लखीसराय पुलिस ने शनिवार को लठिया कोल एवं बंगाली बांध क्षेत्र में माओवादियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया था. जिसमें मुंगेर के एएसपी अभियान नवीन कुमार एवं एसएसबी के सहायक समादेष्टा अमित कुमार के नेतृत्व में एसएसबी की दो कंपनी व धरहरा थाना के अवर निरीक्षक भवेश कुमार शामिल थे. सर्च अभियान से लौटने के दौरान पुलिस लठिया कोल में ललन कोड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने लगी. इसी बीच तीर-गीजर व हथियार से लैस नक्सलियों ने ग्रामीण के साथ मिल कर पुलिस को घेर लिया. एएसपी अभियान नवीन कुमार के अनुसार इसमें महिलाएं व युवतियां भी शामिल थीं. स्थिति की नजाकत को देख कर पुलिस ने ललन कोड़ा को तो छोड़ दिया लेकिन नक्सली व ग्रामीणों ने पुलिस दल पर हमला बोल दिया. नक्सलियों द्वारा चलायी गयी गोली अवर निरीक्षक भवेश कुमार के गर्दन में लगी और वह वहीं गिर गया. जवाबी कार्रवाई में एसएसबी के जवानों ने भी फायरिंग की. जिसमें पीरी बाजार थाना क्षेत्र की चौरा राजपुर पंचायत के सुरेश कोड़ा के हाथ में गोली लगी. नक्सली व ग्रामीण के हमले में पुलिस काफी कमजोर पड़ गयी और किसी प्रकार घायल भवेश को कंधे पर उठा कर वहां से पीछे हटी. बाद में खटिया पर लाद कर उसे पहाड़ से नीचे उतारा गया और धरहरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा धरहरा पहुंचे और आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद घायल दारोगा को मुंगेर सदर अस्पताल लाया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.