मुंगेर : मुंगेर गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल को चालू करने के लिए कार्य तीव्र गति से चल रहा है. जिसके तहत तीन नंबर गुमटी के समीप बने अंडर ब्रिज के चारों ओर निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण पुल के दोनों मार्ग से गुजरने में राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
Advertisement
आरयूबी के मुहाने पर गिट्टी व बालू से जाम
मुंगेर : मुंगेर गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल सह सड़क पुल को चालू करने के लिए कार्य तीव्र गति से चल रहा है. जिसके तहत तीन नंबर गुमटी के समीप बने अंडर ब्रिज के चारों ओर निर्माण कार्य चल रहा है. जिसके कारण पुल के दोनों मार्ग से गुजरने में राहगीरों को काफी परेशानियों का […]
पुल के चारों किनारे पर खुदाई कर फाउंडेशन किया जा रहा है. जिसके कारण पुल के अंदर के एक भाग में गिट्टी व बालू गिरा कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है. जबकि दूसरे मार्ग में मिट्टी जमा है और सड़क सकरी हो गयी है. इतना ही नहीं रास्ता भी वनवे हो गया है और हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. बुधवार की सुबह उस समय जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी लगातार वाहनों को गुजरना प्रारंभ हो गया. पुल के समीप बने गड्ढ़े भी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. यदि जल्द इस कार्य को पूर्ण कर सड़क के सामानांतर नहीं किया गया तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.
केसीसी शिविर आयोजित . बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड कार्यालय में बुधवार को चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए केसीसी शिविर का आयोजन किया गया. उसकी अध्यक्षता बीडीओ राजेश कुमार ने की. शिविर में कुल 125 किसानों ने किसीसी के लिए आवेदन दिये. अंचलाधिकारी मुकुल कुमार झा ने कहा कि एलपीसी बनाने के लिए आवेदक स्वयं अंचल में आवेदन देकर केसीसी का लाभ लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement