21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिस्तौल के साथ तीन िगरफ्तार

मुंगेर : शादी की नियत से लड़की को ले जा रहे तीन लड़कों को पुलिस ने सोमवार को पूरबसराय ब्रह्मस्थान के समीप गिरफ्तार किया. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद की गयी. सभी युवक व युवती नाबालिग है. पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कोतवाली थाने […]

मुंगेर : शादी की नियत से लड़की को ले जा रहे तीन लड़कों को पुलिस ने सोमवार को पूरबसराय ब्रह्मस्थान के समीप गिरफ्तार किया. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद की गयी. सभी युवक व युवती नाबालिग है.

पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने कोतवाली थाने में पत्रकारों को बताया कि ब्रह्मस्थान पूबसराय के समीप एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान चुरंबा की ओर से आ रही एक विक्टा वाहन पुलिस की गहमा-गहमी देख कर अनियंत्रित हो गयी.
जिसमें एक सब्जी विक्रेता बाल-बाल बच गये. जबकि एक युवक गाड़ी से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उस उक्त युवक सहित तीन लड़कों को पकड़ा. जब वाहन की तलाशी ली गयी तो बीच वाले सीट के नीचे एक देशी कट्टा व चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पुलिस ने विक्टा वाहन को भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार लड़के अमित कुमार, सागर कुमार, रवि कुमार सभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव का रहने वाला है. जबकि लड़की रायसर में अपने जीजा के घर रहती है.
उन्होंने बताया कि अमित एवं लड़की प्यार करता है. सोमवार को वह शादी की नियत से लड़की को लेकर विक्टा वाहन से अपने दोस्तों के साथ पीरपहाड़ गया. जहां पीर बाबा के सामने दोनों ने शादी कर ली. कुछ लड़के वहां पहुंचे और इन लोगों को घेर लिया. जिसके बाद इन लोगों ने अपने साथ लाये पिस्तौल से फायर कर वहां से भाग निकले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें