27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में दवाओं को जलाने का खेल है पुराना

सदर अस्पताल में दवाओं को जलाने का खेल है पुराना कभी झारियों में तो कभी वैन में छिपायी जाती रही है एक्सपायरी दवाएंफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : अस्पताल में जलायी गयी दवाएं प्रतिनिधि, मुंगेर ————सदर अस्पताल में दवाओं को जलाने का खेल काफी पुराना है. कई बार इस तहर के मामले प्रकाश में आये […]

सदर अस्पताल में दवाओं को जलाने का खेल है पुराना कभी झारियों में तो कभी वैन में छिपायी जाती रही है एक्सपायरी दवाएंफोटो संख्या : 2फोटो कैप्सन : अस्पताल में जलायी गयी दवाएं प्रतिनिधि, मुंगेर ————सदर अस्पताल में दवाओं को जलाने का खेल काफी पुराना है. कई बार इस तहर के मामले प्रकाश में आये हैं कि भारी मात्रा में दवाओं को झाडि़यों में फेंक दिया गया है, तो कभी वैन में छिपा कर उसे ठिकाने लगाया गया है. किंतु शुक्रवार को दवाओं के जलाने की हुई घटना ने सदर अस्पताल के इस खेल से एक बार फिर परदा उठा दिया है. दवा जलाने के मामले में अबतक किसी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. किंतु शनिवार को अधजले दवाओं को अस्पताल कर्मियों द्वारा ठिकाना लगा कर अपनी गलतियों को छिपाने की कोशिश की गयी. जिस स्थान पर शुक्रवार को एक्सपायरी दवाओं को जलाया गया था. उस स्थान पर सफाई कर्मियों द्वारा अधजले दवाओं को हटवा कर वहां अन्य कूड़े कचड़े इकट्ठे करवा दिया गया. जिससे कि किसी को यह पता नहीं चल सके कि यहां दवाओं को जलाया गया है. दवाओं के खरीद में होता है घाल-मेल सूत्रों की मानें तो दवाओं के खरीद में व्यापक पैमाने पर घाल-मेल किया जाता है. खरीद के समय दवा कंपनी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी के बीच ऐसी डील होती है कि वैसे दवाओं की खरीदारी की जाती है, जो कुछ ही महीनों बाद एक्सपायर होने वाला रहता है. इसके एवज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को संबंधित दवा कंपनी द्वारा अच्छा-खासा कमीशन भी मिल जाता है. हाल यह होता है कि वह दवा कुछ ही माह बाद एक्सपायर हो जाता है. इसके बाद कभी झाड़ी में इसे फेंक दिया जाता तो कभी जला कर नष्ट कर दिया जाता. कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षकअस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दवाओं की खरीदने के समय यह शर्त रहती है कि उक्त दवा खरीद के तिथि से 18 माह तक एक्सपायर नहीं हो. जहां तक दवा जलाने का मामला है तो इसकी जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें