पशुपालकों के लिए लगा चिकित्सा शिविर बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के आदिवासी गांव उम्भी वनवर्षा में पशुओं के लिए पशु चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. भ्रमणशील पशु चिकित्सक सिकंदर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पशुपालकों की समस्याओं को सुना और उसके रोकथाम की जानकारी दी गयी. इस दौरान लगभग 300 पशुपालकों के पशुओं के लिए दवा उपलब्ध करायी गयी. डॉ संजीव कुमार ने पशुपालकों से कहा कि ठंड के मौसम में पशु को ठंड से बचायें. शिविर में उपमुखिया चंद्रदिवाकर कुमार, शंभु हांसदा, विशेश्वर कुमार, अनुसेवक गौरव कुमार सहित ग्रामीण मौजूद थे. —————————–मंत्री की मनायी गयी जयंती टेटियाबंबर : पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह के समाधि स्थल पर शुक्रवार को उनकी 87 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता शिशिर कुमार सिंह ने की. मौके पर पूर्व प्राचार्य रामपुकार सिंह, मुखिया अरुण कुमार सिंह, पूर्व मुखिया अमरदीप सिंह, रामनिवास सिंह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, विभाष कुमार सिंह ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनके बताये मार्गों पर चलने का निर्णय लिया. —————————–प्रधानाध्यापक की बैठक असरगंज : गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने को लेकर शुक्रवार को असरगंज प्रखंड के जलालाबाद स्थित संकुल संसाधन केंद्र में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई. उसकी अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शालीग्राम महतो ने की. बैठक में समय पर विद्यालय खोलने एवं समय पर शिक्षकों के विद्यालय आने पर चर्चा की गयी. बीइओ ने कहा कि प्रधानाध्यापक व शिक्षक अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक हो जाय तो स्कूल आने वाले बच्चों में भी गुणात्मक विकास होगा और बच्चे का भी रुझान विद्यालय के प्रति बढ़ेगा. बैठक में प्रधानाध्यापक हेमकांत झा, प्रमोद पासवान, वरुण कुमार, पंकज कुमार, राजनाथ हंस सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे. ——————————-सुर संग्राम ऑडिसन कल हवेली खड़गपुर : खड़गपुर सांस्कृतिक मंच के तत्वावधान में आगामी 20 जनवरी को नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में होने वाले खड़गपुर सुर संग्राम प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के लिए 17 जनवरी को स्वर परीक्षा सह ऑडिसन लिया जायेगा. संयोजक सागर सुमन व सह संयोजक रतन कुमार झा ने बताया कि ऑडिसन केएम एकेडमी स्कूल में होगा. जहां प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन कराकर ऑडिसन में शामिल हो सकते हैं. —————————–झील व भीमबांध पर पहुंचे सैलानी हवेली खड़गपुर : मकर संक्रांति के मौके पर शुक्रवार को खड़गपुर झील एवं भीमबांध पहुंच कर लोगों ने पिकनिक का आनंद लिया. इसके साथ ही रामेश्वर कुंड, भौराकुंड, घोड़ाखुर, ऋषिकुंड में भी सैलानियों ने अपने बच्चे के साथ प्राकृतिक छटा का आनंद लिया. इस दौरान अनुमंडल प्रशासन द्वारा पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी.
BREAKING NEWS
पशुपालकों के लिए लगा चिकत्सिा शिविर
पशुपालकों के लिए लगा चिकित्सा शिविर बरियारपुर : बरियारपुर प्रखंड के आदिवासी गांव उम्भी वनवर्षा में पशुओं के लिए पशु चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. भ्रमणशील पशु चिकित्सक सिकंदर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में पशुपालकों की समस्याओं को सुना और उसके रोकथाम की जानकारी दी गयी. इस दौरान लगभग 300 पशुपालकों के पशुओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement