जमालपुर : संस्कार भारती नगर इकाई के कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक रविवार को भारती आर्य उच्च विद्यालय परिसर में की गई. अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष मनीष कुमार ने की. संचालन सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने किया.बैठक में आगामी 31 जनवरी रविवार को कवि सियाराम प्रहरी का 84 वां जयंती समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया. आर्य समाज परिसर में संपन्न होने वाले इस अवसर पर कवि गोष्ठी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा,
जिसमें कवियों एवं अन्य गणमान्य को सम्मानित किया जायेगा. इसके साथ ही आगामी 24 जनवरी को इस्ट कॉलोनी में परिवार मिलन समारोह के आयोजन का भी निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में मुंगेर के गजलगो कवि छंदराज एवं पंजाब के पठानकोट में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. मौके पर आर्य समाज के सचिव गणेश प्रसाद यादव, वार्ड पार्षद आशा देवी, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, बसंत लाहा, राजन कुमार चौरसिया, साहित्यकार सुनिल प्रहरी, चंद्रदेव निराला, कंचन शर्मा, चंद्रिका सिंह, रघुवीर प्रसाद, विनोद शर्मा तथा डॉ रवींद्र शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.