मुंगेर: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस तीनों सेना के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मनाया गया. उसकी अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष साधु शरण यादव ने की. पूर्व सैनिकों ने कहा कि तीनों सेना के शहीद सैनिकों के याद में झंडा दिवस मनाया जाता है. भूतपूर्व सैनिक संघ एवं सैनिक कल्याण कार्यालय के स्टाफ द्वारा टिकट बेचा जाता है. उससे जो राशि प्राप्त होता है. उसे सैनिक बोर्ड भेज दिया जाता है. ताकि उस राशि से शहीद जवान व पीड़ित जवान के परिजनों को सहायता उपलब्ध करायी जा सके. उन्होंने कहा कि सैनिक घर-परिवार से दूर रह कर सरहद पर देश की सुरक्षा में तैनात रहते हैं. ताकि हमारे देश के लोग चैन की जिंदगी जी सके. सुरक्षा के लगे जवान शहीद भी होते हैं. उन्हीं शहीद जवानों की याद में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे भी सशस्त्र सेना झंडा स्टीकर खरीद कर अपना कर्तव्य निर्वहन करें. मौके पर भूत पूर्व सैनिक संघ के श्याम देव यादव, शंकर प्रसाद यादव, वकील मंडल, आरएन प्रसाद मौजूद थे.
शहीद की याद में मनाया झंडा दिवस
मुंगेर: जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में शनिवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस तीनों सेना के भूतपूर्व सैनिकों द्वारा मनाया गया. उसकी अध्यक्षता भूतपूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष साधु शरण यादव ने की. पूर्व सैनिकों ने कहा कि तीनों सेना के शहीद सैनिकों के याद में झंडा दिवस मनाया जाता है. भूतपूर्व सैनिक संघ एवं सैनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement