चार पहिया वाहन के धक्के से जख्मी हो गया था बालक
हवेली खड़गपुर:शनिवार को खड़गपुर-तारापुर मुख्य सड़क पर कैथी गांव के समीप आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे दिन भी जाम कर दिया. ग्रामीण जख्मी कौशल कुमार को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. जाम हटाने गये पुलिस द्वारा बल प्रयोग करने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव भी किया. पथराव में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विदित हो कि पिछले रविवार की शाम पांच वर्षीय बालक कौशल कुमार चार पहिया वाहन के धक्के से जख्मी हो गया था. ग्रामीण द्वारा लगातार जख्मी को इलाज के लिए मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. शुक्रवार को भी ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था. लेकिन मुआवजा नहीं मिला. शनिवार को ग्रामीणों ने पुन: खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण इस मार्ग में दिन भर परिचालन ठप रहा और यात्री परेशान रहे. जाम स्थल पर जब खड़गपुर पुलिस पहुंची तो लोग वरीय अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. लेकिन भीमबांध में ग्राम विकास शिविर लगने के कारण अनुमंडल के सभी वरीय अधिकारी वहां थे. जिसमें जिलाधिकारी एवं एसपी ने भी शिरकत किया. जब पुलिस द्वारा बल प्रयोग कर जाम को हटाने का प्रयास किया गया तो ग्रामीण उग्र हो उठे और पुलिस पर पथराव कर दिया. बाद में अनुमंडल पदाधिकारी रासीद आलम, अंचल अधिकारी रंजन कुमार एवं थानाध्यक्ष राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटाया.