जमालपुर : इरिमी से स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिश को समाप्त करने के विरोध में गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोरचा (सेक्यूलर) छात्र विंग के कार्यकर्ताओं ने रेल कारखाना के गेट संख्या 06 पर धरना दिया. अध्यक्षता छात्र जिलाध्यक्ष आदेश सिंह ने की. उन्होंने कहा कि इंडियन रेलवे इंस्टीच्यूट ऑफ मेकनिकल एंड इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (इरिमी) जमालपुर का गौरव है.
इसे एक साजिश के तहत केंद्र सरकार जमालपुर से हटा रही है. इससे यहां के युवाओं में निराशा की भावना बढ़ी है. धरना स्थल पर पहुंच कर समता पार्टी के जिलाध्यक्ष मुनि लाल मंडल ने आंदोलन को समर्थन देने की घोषणा की. मौके पर राज नंदन यादव, कुशल नयन, सुमित राज, अंकेश सिंह तथा दिलखुश मुख्य रूप से उपस्थित थे.