मुंगेर : मुंगेर जिले के 101 पंचायतों में दस चरणों में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गयी. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये.
Advertisement
10 चरणों में संपन्न होगा पंचायत चुनाव
मुंगेर : मुंगेर जिले के 101 पंचायतों में दस चरणों में पंचायत चुनाव कराये जायेंगे. चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने को लेकर बुधवार को जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गयी. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा […]
बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा सहित मुंगेर के तीनों अनुमंडल के एसडीओ व जिले के सभी बीडीओ मौजूद थे. जिलाधिकारी ने बताया कि 1 जनवरी 2016 को अहर्ता मानकर पंचायत चुनाव के लिए मत दाता सूची का पुनरीक्षण करना है. इसके लिए सभी बीडीओ मतदाता पंजीकरण पदाधिकारी हैं. जिसके समक्ष मतदाता सूची में नाम जोड़ने व हटाने के लिए दावा व आपत्ति 11 जनवरी तक की जा सकती है.
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को 18 जनवरी तक उन दावों के निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में 25 जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाना है. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बीडीओ त्रुटि रहित मतदाता सूची का प्रकाशन सुनिश्चित करेंगे.
वार्ड लेवल पर बनेगा बूथ
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के लिए मतदान केंद्र वार्ड स्तर पर बनाया जायेगा. इसके लिए सभी बीडीओ अपने-अपने प्रखंड के पंचायतों में मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें. मतदान केंद्र वर्तमान मुखिया के घर से सौ मीटर दूर होनी चाहिए. जिस वार्ड में सरकारी भवन उपलब्ध नहीं होंगे उसके संदर्भ में बीडीओ को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा और फिर दूसरे वार्ड में बूथ बनाया जा सकेगा. प्रत्येक 700 मतदाताओं पर एक केंद्र बनाये जायेंगे. यदि किसी वार्ड में 700 से अधिक मतदाता होंगे तो वहां सहायक मतदान केंद्र बनाये जायेंगे.
अनुमंडल स्तर पर वज्र गृह
जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव में अनुमंडल स्तर पर वज्र गृह का निर्माण किया जायेगा और वहीं मतगणना होगी. जिले में मुंगेर अनुमंडल के मुंगेर सदर, बरियारपुर, जमालपुर एवं धरहरा का मतगणना केंद्र मुंगेर में होगा. जबकि खड़गपुर व टेटियाबंबर का खड़गपुर में तथा तारापुर, असरगंज एवं संग्रामपुर का मतगणना केंद्र तारापुर अनुमंडलीय मुख्यालय में किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement