एसडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक प्रतिनिधि, बरियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को बरियारपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय विजयनगर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में मात्र तीन शिक्षक उपस्थित थे और बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे. विद्यालय के ईदगिर्द फैली गंदगी को देख एसडीओ ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी और सफाई के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने उपस्थिति पंजी एवं अन्य पंजी की मांग की. लेकिन प्रधानाध्यापक के उपस्थित नहीं रहने के कारण पंजी उपलब्ध नहीं कराया जा सका. प्रधानाध्यापक के संदर्भ में बताया गया कि वे किसी काम से मुंगेर गये हुए हैं. उन्होंने बच्चे को भी इधर-उधर खेलते देख उपस्थित शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी और पठन-पाठन में ध्यान देने की बात कही. साथ ही विद्यालय के समीप गौहाल से गंदगी पटा था. जिस पर उन्होंने शिक्षकों को अविलंब साफ-सफाई कराने के निर्देश दिया. इतना ही नहीं विद्यालय में तीन ही शिक्षक उपस्थित थे और अन्य शिक्षक अनुपस्थित. एसडीओ ने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाह बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
एसडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शक्षिक
एसडीओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षक प्रतिनिधि, बरियारपुर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सोमवार को बरियारपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय विजयनगर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विद्यालय में मात्र तीन शिक्षक उपस्थित थे और बच्चे इधर-उधर खेल रहे थे. विद्यालय के ईदगिर्द फैली गंदगी को देख एसडीओ ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement