नये साल में मुंगेर वासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा चालू होगा आइसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र एवं वातानुकूलित पोस्टमार्टम फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : पोस्टमार्टम हाउस का मॉडल प्रतिनिधि, मुंगेरनये साल में जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलने की उम्मीद है. इस साल जहां गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आइसीयू सेवा आरंभ की जायेगी. वहीं कुपोषित बच्चों का इलाज भी इसी महीने के 26 जनवरी से प्रारंभ होगी. साथ ही मुर्दों के लिए भी वातानुकूलित पोस्टमार्टम हाउस बनाये जायेंगे.चालू होगी आइसीयू सेवावैसे तो सदर अस्पताल में पिछले साल ही आइसीयू व एसएनसीयू का उद्घाटन कर दिया गया. किंतु आइसीयू अबतक रोगियों के लिए उपलब्ध नहीं है. जबकि एसएनसीयू में नवंबर माह से सेवा आरंभ किया गया. सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ के अनुसार शीघ्र ही आइसीयू की सेवा आमलोगों के लिए उपलब्ध होगी. कुपोषित बच्चों का होगा इलाजसदर अस्पताल में पिछले चौदह माह से बंद पोषण पुनर्वास केंद्र को फिर से आरंभ किये जाने की प्रक्रिया अब आरंभ कर दी गयी है. 26 जनवरी से यह सेवा जरूरतमंद बच्चों के लिए प्रारंभ हो जायेगी. जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने इस मामले में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं. इमरजेंसी वार्ड की सुधरेगी व्यवस्थावर्तमान समय में भले ही इमरजेंसी वार्ड व जीओपीडी साथ-साथ चल रहा हो. किंतु नये साल में इमरजेंसी वार्ड को अस्पताल प्रबंधक के भवन में शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. साथ ही जीओपीडी को सिविल सर्जन कार्यालय के निचले तल में स्थापित किया जायेगा. जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी. वहीं पुराने इमरजेंसी वार्ड को मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के प्रतिक्षालय कक्ष के रूम में परिणत किया जायेगा.महिला वार्ड में लगेंगे सीसी कैमरेनये साल में महिला वार्ड के महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीकैमरे लगाये जायेंगे. इसकी जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा ने दी है. हालांकि इसकी शुरुआत पुरुष वार्ड में हो चुकी है. पुरुष वार्ड में आठ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसी कैमरे लगाये जा चुके हैं. जिससे अस्पताल में चल रही गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखा जा रहा है.————————–बॉक्स————————–अस्पताल में उपलब्ध रहे जरूरी दवाएं : डीएम मुंगेर : जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की और सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि हर हाल में सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी में जीवन रक्षक व जरूरी दवाएं उपलब्ध रहे. समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने बताया कि सदर अस्पताल के ओपीडी में अभी 29 प्रकार एवं इंडोर में 82 प्रकार की दवाएं उपलब्ध हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी महत्वपूर्ण दवाएं हैं उसकी खरीद की जाय. साथ ही अपर समाहर्ता के नेतृत्व में गठित त्रि-सदस्यीय कमेटी के माध्यम से दवा खरीद के बाद उसका भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि बायोमीटरिक व्यवस्था के तहत उपस्थिति दर्ज कराने की प्रक्रिया तत्काल शुरू किया जाय. ताकि अस्पताल के डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. साथ ही उन्होंने आइसीयू को शीघ्र चालू करते हुए तत्काल हर्ट के रोगियों को इसकी सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. बैठक में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिन्हा, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक मो. नसीम सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नये साल में मुंगेर वासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा
नये साल में मुंगेर वासियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा चालू होगा आइसीयू, पोषण पुनर्वास केंद्र एवं वातानुकूलित पोस्टमार्टम फोटो संख्या : 8फोटो कैप्सन : पोस्टमार्टम हाउस का मॉडल प्रतिनिधि, मुंगेरनये साल में जिला वासियों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मिलने की उम्मीद है. इस साल जहां गंभीर मरीजों के इलाज के लिए आइसीयू सेवा आरंभ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement