36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष पर पिकनिक मनाने उमड़े लोग

जमालपुर : नव वर्ष 2016 के आगमन पर शुक्रवार को काली पहाड़ी पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महाभारत कालीन मां यमला काली मंदिर में श्रद्धालु भक्तों द्वारा दिन भर पूजा अर्चन किया जाता रहा. इस बीच रेलवे के वाटर फिल्टर प्लांट, ऊपरी नहर तथा अन्य स्थानों पर भी लोगों ने नये […]

जमालपुर : नव वर्ष 2016 के आगमन पर शुक्रवार को काली पहाड़ी पर पिकनिक मनाने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महाभारत कालीन मां यमला काली मंदिर में श्रद्धालु भक्तों द्वारा दिन भर पूजा अर्चन किया जाता रहा. इस बीच रेलवे के वाटर फिल्टर प्लांट, ऊपरी नहर तथा अन्य स्थानों पर भी लोगों ने नये वर्ष के स्वागत में धूम मचायी.
इस बीच युवाओं के कई दलों को शराब का भी छक कर सेवन करते देखा गया.कई युवा दल अपने साथ म्यूजिक का सारा सेट ले कर गये थे जहां उन्होंने नाच गा कर नये साल का पहला दिन बिताया.
पहाड़ी पर लगा रहा मेला
नये वर्ष के अवसर पर काली पहाड़ी पर लोगों का मेला लगा रहा. यहां पहुंचने वालों में अधिकतर अपने परिवार के साथ थे. लोगों ने माता यमला काली मंदिर में जाकर पूरे वर्ष के लिए माता से सुख-समृद्धि तथा शांति की कामना की.
किंवदंती है कि द्युत क्रीड़ा में राज-पाट हार जाने के बाद शर्त के अनुसार जब 12 वर्ष वनवास बिता कर इस क्षेत्र में पांडव अज्ञातवास में प्रवास कर रहे थे तभी अर्जुन ने यहां माता यमला काली की प्रतिमा की स्थापना कर राजपाट वापसी की मन्नत मांगी थी. तब से यहां श्रद्धालुओं द्वारा अनवरत रूप से पूजा अर्चना की जाती है. पिकनिक मनाने वाले यहां देर संध्या तक जमे रहे.
ढेला बांध कर मांगी मन्नत
मां यमला काली मंदिर के पूर्वी ओर के वृक्ष में ढेला बांध कर श्रद्धालुओं ने अपनी मन्नत मांगी.ऐसे श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या अधिक थी. मान्यता है कि इस वृक्ष में किसी भी श्रद्धालु द्वारा अपनी मुराद को लेकर यदि ढेला बांधा जाये तथा माता से पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ मन्नत मांगे, तो माता की उस पर कृपा बन जाती है तथा श्रद्धालु की मन्नत अवश्य पूरी हो जाती है. यह भी माना जाता है कि मन्नत पूरी हो जाने की स्थिति में श्रद्धालु द्वारा वहां पहुंच कर वृक्ष में बांधा गया कोई एक ढेला अवश्य खोला जाये.
पुलिस की थी व्यापक व्यवस्था
काली पहाड़ी के आसपास पुलिस की व्यापक व्यवस्था की गई थी. फिल्टर वर्क्स पर स्वयं इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने मातहतों के साथ सुरक्षा का कमान संभाले हुए थे. उन्होंने रेलवे के प्रवेश निषेध क्षेत्र से लोगों को बाहर निकलने का ध्वनि विस्तारक यंत्र से ताकीद किया.
बाद में उन्होंने अपने दल के सहयोग से वर्जित क्षेत्र से लोगों को बाहर निकाला. दूसरी ओर संध्या काल में जुबली वेल चौक के निकट जमालपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार अपने दलबल के साथ भीड़ को नियंत्रित करते दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें