21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक चिंतन से मिलती है दिशा : स्वामी निरंजनानंद

सकारात्मक चिंतन से मिलती है दिशा : स्वामी निरंजनानंद नववर्ष पर अंधकार को योग के सूरज से रोशन करने का दिया संकल्प फोटो संख्या : 16,17 फोटो कैप्सन : हवन करते स्वामी जी व उपस्थित संन्यासी प्रतिनिधि, मुंगेर ————बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा है कि समाज व देश की उन्नति […]

सकारात्मक चिंतन से मिलती है दिशा : स्वामी निरंजनानंद नववर्ष पर अंधकार को योग के सूरज से रोशन करने का दिया संकल्प फोटो संख्या : 16,17 फोटो कैप्सन : हवन करते स्वामी जी व उपस्थित संन्यासी प्रतिनिधि, मुंगेर ————बिहार योग विद्यालय के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने कहा है कि समाज व देश की उन्नति के लिए सकारात्मक चिंतन जरूरी है. सकारात्मक चिंतन से ही हम समाज को एक दिशा प्रदान कर सकते हैं. वे बिहार योग विद्यालय की ओर से आयोजित नव वर्ष अभिनंदन समारोह में जन समूह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यदि नव वर्ष का शुभारंभ हम बेहतर और आध्यात्मिक कार्यों से करे तो पूरा वर्ष उसी दिशा में चलता है. नकारात्मक चिंतन परिवार और समाज के लिए परेशानी का कारण बनता है. समारोह में मुंगेर के जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने स्वामी निरंजनानंद सरस्वती का नव वर्ष पर अभिवादन किया और कहा कि उनके सानिध्य में हो रहा यह अनुष्ठान मुंगेर तथा देश की शांति, समृद्धि के लिए कारगर सिद्ध होगा. मुंगेर योग विद्यालय के बाल योग मित्र मंडल के बच्चों ने नव वर्ष के अनुष्ठान के संदर्भ को रेखांकित करते हुए बताया कि यह अनुष्ठान पिछले वर्ष की गलतियों को परिमार्जित करने का अनुष्ठान है. इसके प्रेरणा से हनुमान जी है. इसलिए गुरु परंपरा के अनुसार प्रथम दिन सुंदर कांड और हनुमान चालीसा के पाठ से आरंभ किया जाता है. इन बच्चों ने उम्मीद जतायी कि ” अंधियारें को योग के सूरज से रौशन कर दो ”. समारोह में मुंगेर नगरवासियों के अलावे दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आये लोगों ने हिस्सा लिया और इस अनुष्ठान को यादगार समारोह बनाया. समारोह में स्वामी शंकरानंद, स्वामी कै वल्यानंद, स्वामी ज्ञानभिक्षु, सूचना जन संपर्क विभाग के उप निदेशक कमलाकांत उपाध्याय, आरएन सिंह सहित शहर के अनेक गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. प्रात:काल से ही प्रथम पूज्यदेव गणेश वंदना एवं अन्य देवी-देवताओं के हवन यज्ञ के साथ दोपहर तक सुंदर कांड, हनुमान चालीसा, भजन कार्यक्रम का आयोजन एक आध्यात्मिक अनुभूति करा रही थी और लोग उसमें सरावोर हो रहे थे. बार किया. बाल योग मित्र मंडल के बच्चों की अगुआई में ढोल-मजीरे, झांझ की धुन पर योग मित्र एवं आम भक्तजन निरंतर झूमते रहे. लोगों ने सत्यम वाटिका में स्वामी शिवानंद एवं स्वामी सत्यानंद के जीवन चरित्र का साक्षात्कार चित्रों से किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें