मुंगेर: नक्सल प्रभावित भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड में रेल यात्रियों की सुरक्षा लाठी बल के भरोसे किया जा रहा है. साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुए नक्सली हमले के बाद अब रेल पुलिस ने सशस्त्र स्कॉट पार्टी को वापस ले लिया है. इसकी पुष्टि जमालपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने की है. इंटरसिटी एक्सप्रेस में नक्सली हमले के दौरान तीन पुलिसकर्मियों की हत्या एवं पांच हथियार लूटने की घटना के बाद जहां एक ओर जमालपुर में लगातार पुलिस व रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों का दौरा जारी है. वहीं रेल पुलिस प्रशासन ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के बजाय ट्रेनों के स्कॉट से सशस्त्र बल को हटा लिया है और लाठी पार्टी को यात्रियों के सुरक्षा का दायित्व सौंप दिया है. जाहिर है कि जब सशस्त्र बलधारी पुलिस बल खुद की सुरक्षा नहीं कर पाया तो लाठी धारी पुलिसकर्मी दूसरों की सुरक्षा कितना कर पायेगा. बहरहाल इस मुद्दे पर रेल पुलिस अधीक्षक सहित वरीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हो रहे. लेकिन इतना तो तय है कि माओवादियों का हमला भले ही हथियार लूटने के लिए न हो किंतु अपराधियों की नजर रेल यात्रियों पर जरूर टिक जायेगी.
सशस्त्र एस्कॉर्ट पार्टी को रेल पुलिस ने लिया वापस
मुंगेर: नक्सल प्रभावित भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड में रेल यात्रियों की सुरक्षा लाठी बल के भरोसे किया जा रहा है. साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुए नक्सली हमले के बाद अब रेल पुलिस ने सशस्त्र स्कॉट पार्टी को वापस ले लिया है. इसकी पुष्टि जमालपुर के रेल पुलिस उपाधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने की है. इंटरसिटी एक्सप्रेस में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement