36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर रेलवे ने छेड़ा अभियान

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर रेलवे ने छेड़ा अभियान फोटो संख्या : 17,18 फोटो कैप्सन : शपथ लेते अधिकारी व रैली में शामिल स्काउट व एनसीसी के बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर रेल प्रबंधन ने गुरुवार को बड़े अभियान की शुरुआत की. इसके तहत जहां रेलकर्मियों, उनके परिजनों, […]

स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर रेलवे ने छेड़ा अभियान फोटो संख्या : 17,18 फोटो कैप्सन : शपथ लेते अधिकारी व रैली में शामिल स्काउट व एनसीसी के बच्चे प्रतिनिधि, जमालपुर स्वच्छ भारत मिशन की सफलता को लेकर रेल प्रबंधन ने गुरुवार को बड़े अभियान की शुरुआत की. इसके तहत जहां रेलकर्मियों, उनके परिजनों, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं एनसीसी कैडेट व स्काउट एंड गाइड के बालकों ने स्वच्छता की शपथ ली, वहीं टोलियों में बंट कर उन्होंने विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में जागरूकता रैली भी निकाली. कार्यक्रम का आयोजन अलग अलग चरणों में आगामी 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. मुख्य कार्यक्रम सेंट्रल इंस्टीच्यूट में हुआ, जहां रेल इंजन कारखाना के उप मुख्य यांत्रिक अभियंता स्वपन कुमार दास ने सबों को शपथ दिलाई. उन्होंने शपथ ली कि वे स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे तथा इसके लिए समय देंगे. प्रति वर्ष एक सौ घंटे यानी प्रति सप्ताह 2 घंटे श्रम दान कर स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेंगे. न गंदगी करेंगे न किसी को करने देंगे. उन्होंने यह भी शपथ ली कि सबसे पहले स्वयं से, परिवार से, मुहल्ले से, अपने गांव से तथा अपने कार्यस्थल से गंदगी हटाने की शुरुआत करेंगे. साथ ही गली गली गांव गांव स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेंगे. जो शपथ उन्होंने ली वही संकल्प अन्य सौ व्यक्तियों से भी व्यक्त करायेंगे. बाद तीन टोलियों में वहां से विभिन्न सड़कों पर जागरूकता रैली भी निकाली गई. कारखाना कार्मिक अधिकारी एमएम प्रसाद ने बताया कि विभिन्न रेलवे कॉलोनियों में स्वच्छता जागरूकता को लेकर वाल पेंटिंग एवं बैनर व पोस्टर लगाये जा रहे हैं. जिसमें सभी क्वार्टर वासी व रेलकर्मी शामिल होंगे. मौके पर रेलवे प्लस टू महाविद्यालय, रेलवे मिडिल स्कूल तथा आरएमपी स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षक सहित एडब्लूओ राजीव कुमार, मुकेश कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, सरोज सिंह, अंबिका कुमारी, कल्याण निरीक्षक रामनगीना पासवान, पीके पाठक, रामानुज सिंह, भोला सिंह, प्र\\"ाद राउत व आरएन विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें