मुंगेर : स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत नगर निगम मुंगेर 2019 तक खुले में शौच मुक्त होगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 999 शौचालय विहीन घरों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें प्रत्येक लाभुक को केंद्र सरकार 4 हजार व राज्य सरकार 8 हजार रुपये अर्थात कुल 12 हजार रुपये अनुदान के रूप में मिलेगा. इसके लिए नगर निगम में निगम के 45 वार्डों से लगभग 450 आवेदकों ने आवेदन दिया है.
इनमें 200 लाभुकों को 26 दिसंबर शनिवार को नगर निगम कार्यालय में शिविर लगाकर राशि दिया जायेगा. 999 घर बनेगा शौचालय वित्तीय वर्ष 2015-16 में नगर निगम क्षेत्र के 999 घरों में शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. नगर निगम में अबतक लगभग 450 शौचालय विहीन लोगों का आवेदन आया है. इसके लिए टैक्स तहसीलदार द्वारा वार्ड में घूम-घूम कर शौचालय विहीन परिवारों के शिनाख्त एवं उससे दस्तावेज इकट्ठा किया जा रहा है. साथ ही वार्ड पार्षद भी इस कार्य में लगे हुए हैं. नींव खोदने पर मिलेगी राशि इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभुकों को शौचालय के लिए नींव खोदना होगा.
जिसके बाद स्थल जांच कर लाभुक के खाते में 7500 रुपये राशि का भुगतान किया जायेगा. उसके बाद पूर्ण रूपेण कार्य होने पर उन्हें शेष 4500 रुपये दिया जायेगा. कहते हैं सिटी मैनेजर सिटी मैनेजर एहतेशाम हुसैन ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 200 लाभुकों को आगामी 26 दिसंबर को शिविर लगाकर राशि का भुगतान किया जायेगा.
जिसमें मुख्यत: मलिन बस्ती के परिवार शामिल हैं. तीन प्रकार के बनेंगे शौचालय इस योजना के तहत तीन प्रकार के शौचालय बनाये जायेंगे. सबसे पहले उन लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है जो अत्यंत गरीब हैं या बीपीएल परिवार के अंतर्गत आते हैं. दूसरा पीपी मोड के तहत शहर के ललित नारायण मार्केट, बेकापुर मार्केट, टाउन हॉल के समीप सहित अन्य जगहों पर शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.
जबकि तीसरे मोड में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गंदी बस्ती एवं गरीबों की बस्ती में सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया जाना है. यदि किसी के घर में शौचालय बनाने के लिए जगह नहीं है तो वैसे परिवारों की समस्या को देखते हुए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जायेगा.